Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी से बदला लेने में जुटे उद्धव-शरद! इस बड़े नेता को तोड़ा

मुंबई: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं हैं. इस बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटके लगना जारी है. पहले संसदीय चुनाव में भाजपा को कई सीटें गंवानी पड़ीं. वहीं अब पार्टी के एक दिग्गज नेता ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा […]

Advertisement
महाराष्ट्र में बीजेपी से बदला लेने में जुटे उद्धव-शरद! इस बड़े नेता को तोड़ा
  • July 9, 2024 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं हैं. इस बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटके लगना जारी है. पहले संसदीय चुनाव में भाजपा को कई सीटें गंवानी पड़ीं. वहीं अब पार्टी के एक दिग्गज नेता ने इस्तीफा दे दिया है.

बताया जा रहा है कि बीजेपी छोड़ने वाले नेता विपक्षी गठबंधन के संपर्क में हैं. वे जल्द ही कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) या एनसीपी (शरद पवार गुट) में से किसी दल में शामिल हो सकते हैं.

कौन है बीजेपी छोड़ने वाला नेता

भाजपा को अलविदा कहने वाले नेता का नाम डॉ. माधव किन्हालकर है. वह महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री हैं. मराठवाड़ा के नांदेड़ जिले में किन्हालकर का काफी प्रभाव है. उन्होंने मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले को अपना इस्तीफा भेजा है.

महाराष्ट्र में मुश्किल में है बीजेपी

बता दें कि इस साल के आखिरी में महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव हैं. लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की राह आसान नहीं होने वाली है. विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी लगातार आक्रमक है. शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद से ठाकरे और पवार परिवार बीजेपी पर भड़का हुआ है. हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-शिवसेना (UBT) और NCP (शरद पवार) ने बीजेपी को बड़ा नुकसान किया है. राज्य की 48 सीटों में विपक्ष को 31 और सत्तापक्ष को सिर्फ 17 सीट मिली है.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा: विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में बीजेपी, इन नेता को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

Advertisement