Advertisement

उद्धव ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी की दूसरी सूची, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

नई दिल्ली। शिवसेना UBT ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में कल्याण डोम्बीवली से वैशाली दरेकर, हथकंगले से सत्यजीत पाटिल, जलगांव से करण पवार तथा पालघर से भारती कामडी को टिकट दिया गया है। इससे पहले पहली सूची शिवसेना UBT ने आम चुनावों के लिए अपने […]

Advertisement
उद्धव ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी की दूसरी सूची, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
  • April 3, 2024 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। शिवसेना UBT ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में कल्याण डोम्बीवली से वैशाली दरेकर, हथकंगले से सत्यजीत पाटिल, जलगांव से करण पवार तथा पालघर से भारती कामडी को टिकट दिया गया है। इससे पहले पहली सूची शिवसेना UBT ने आम चुनावों के लिए अपने 17 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी।

अब तक 21 उम्मीदवार उतारे

बता दें कि पहली लिस्ट में तीन ऐसी सीटें हैं, जहां कांग्रेस के पास भी प्रत्याशी थे, वो भी दावा कर रहे थे कि हमें ये सीटें चाहिए। इसके बावजूद इन तीन सीटों पर शिवसेना यूबीटी ने उम्मीदवार उतार दिए। सांगली सीट को लेकर ठाकरे ने कहा कि इस सीट पर हम कल से प्रचार शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रेंडली फाइट जैसी कोई बात नही होती है। आप या तो हाथ मिलाओ या फाइट करो। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अब तक 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

उम्मीदवारों की पूरी सूची

बुलढाणा – नरेंद्र खेडेकर
यवतमाल-वाशिम – संजय देशमुख
हिंगोली – नागेश पाटिल आष्टीकर
छत्रपति संभाजीनगर – चंद्रकांत खैरे
धाराशिव – ओमराजे निंबालकर
शिरडी – भाऊसाहबर वाघचौरे
नासिक – राजाभाई वाजे
मावल – संजोग वाघेरे-पाटिल
सांगली – चंद्रहार पाटिल
रायगढ़ – अनंत गीते
सिंधुदुर्ग – रत्नागिरी – विनायक राउत
ठाणे – राजन विचारे
मुंबई- उत्तरपूर्व – संजय दीना पाटिल
मुंबई- दक्षिण – अरविंद सावंत
मुंबई- उत्तर पश्चिम – अमोल कीर्तिकर
परभणी – संजय जाधव
मुंबई दक्षिण मध्य – अनिल देसाई
कल्याण लोकसभा – वैशाली दरेकर
हातकणंगले – सत्यजीत पाटिल
जलगांव – करण पवार
पालघर – भारती कामडी

Advertisement