मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. राज्य में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होंगे. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों नेअपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के चीफ और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को बड़ी सफलता मिली है. उद्धव की शिवसेना की दशहरा रैली इस बार भी शिवाजी पार्क में होगी. मुंबई नगर निगम ने इसके लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है
उद्धव ठाकरे की शिवसेना काफी वक्त से दशहरा रैली के लिए तैयारी कर रही थी. ठाकरे गुट ने कुछ महीने पहले ही मुंबई नगर निगम को पत्र लिखकर शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, इस पत्र पर काफी वक्त तक नगर निगम ने कोई भी निर्णय नहीं लिया. जिसके बाद ठाकरे समूह ने दोबारा पत्र भेजा. इस बीच अब नगर निगम ने शिवसेना (यूबीटी) के लिए शिवाजी पार्क मैदान को उपलब्ध करवा दिया है.
शिवसेना के लिए दशहरा रैली काफी महत्वपूर्ण होती है. शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी मैदान से ही 60 के दशक में पार्टी की शुरूआत की थी. इसके बाद हर दशहरा पर यहां शिवसेना भव्य रैली करती आई है. लेकिन जब शिवसेना में टूट हुई और पार्टी शिंदे और ठाकरे गुट में विभाजित हो गई. उसके बाद शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर लड़ाई तेज हो गई है. हालांकि पिछली बार भी ठाकरे गुट ने शिवाजी पार्क में ही अपनी दशहरा रैली की थी.
उद्धव-शरद-राहुल या शिंदे-फडणवीस-अजित! सर्वे मे पता चल गया, कौन जीत रहा है महाराष्ट्र
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।