Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र चुनाव के लिए उद्धव गुट ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें बनाया उम्मीदवार

महाराष्ट्र चुनाव के लिए उद्धव गुट ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की गुट वाली शिवसेना UBT ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें धुले शहर से अनिल गोटे को प्रत्याशी बनाया है. चोपडा (अज) से राजू तडवी को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा, जळगाव शहर से जयश्री सुनील महाजन को प्रत्याशी बनाया है. बुलढाणा से जयश्री शेळके को टिकट दिया है. दिग्रस से पवन श्यामलाल जयस्वाल पर दांव लगाया है. हिंगोली से रूपाली राजेश प्रत्याशी है. पाटील और परतूर से आसाराम बोराडे को टिकट दिया है.

वहीं, देवळाली (अजा) से योगेश घोलप को टिकट मिला है. कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे प्रत्याशी होगे. कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे पर दांव लगाया है. वडाळा से श्रद्धा श्रीधर जाधव औऱ शिवडी से अजय चौधरी को टिकट मिला है. भायखळा से मनोज जामसुतकर और श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागावडे को उम्मीदवार बनाया गया है. कणकवली से संदेश भास्कर पारकर को उद्धव ठाकरे गुट को चुनावी मैदान में उतारा है.

80 सीटों पर उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार तय

बता दें कि शिवसेना यूबीटी ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. वहीं अब पार्टी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारा है. अब कुल 80 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए हैं. महाविकास अघाड़ी का फॉर्मूला 85+85+85 तय हुआ है. इस हिसाब से उद्धव ठाकरे पांच और सीटों पर जल्द उम्मीदवार की घोषणा कर सकते हैं.

महाराष्ट्र चुनाव

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव 20 नवंबर को होगा. वहीं नतीजे 23 को घोषित होगी.

ये भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल पर हमला! AAP का बीजेपी पर बड़ा आरोप

Tags

bjpMaharashtra Assembly ElectionShivsena ubtudhav thackeray
विज्ञापन