मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तलवारें खिंच चुकी हैं. जहां एक ओर सत्ता पक्ष यानी महायुति में सीटों का बंटवारा हो चुका है. महायुति (केंद्र में NDA) में शामिल तीनों दल- बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन, जिसे राज्य में महा विकास अघाड़ी (MVA) नाम से जाना जाता है. उसमें सीट शेयरिंग को लेकर तकरार देखने को मिल रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर अभी तक महाविकास अघाड़ी (MVA) में बंटवारा नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक करीब 17 सीटों पर कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद गुट) में सहमति नहीं बन पाई है. इनमें विदर्भ की 7 सीटें भी शामिल हैं. इन सीटों पर उद्धव गुट की शिवसेना और कांग्रेस के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है.
बताया जा रहा है कि विदर्भ क्षेत्र में आने वाली 7 विधानसभा सीटों को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) पूरी तरह से अड़ गया है. शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने कांग्रेस के सामने साफ-साफ कह दिया है कि अगर उन्हें विदर्भ में सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो उनकी पार्टी जल्द की कोई बड़ा फैसला ले सकती है. वहीं, कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में विदर्भ में शिवसेना (यूबीटी) का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. इसी वजह से उन्हें इस क्षेत्र में ज्यादा सीटें देना सही नहीं रहेगा.
खबरें हैं कि महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर चली रही खींचतान अब इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कांग्रेस आलाकमान को मोर्चा संभालना पड़ा है. उद्धव गुट अब सीट शेयरिंग को लेकर सीधे कांग्रेस आलाकमान से बातचीत कर रहा है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अब खुद उद्धव ठाकरे से चुनाव संबंधी बातचीत कर रहे हैं.
मालूम हो कि बीते दिनों शिवसेना (यूबीटी) के चीफ और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर सीट बंटवारे की बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले उपस्थित रहेंगे तो उनकी पार्टी मीटिंग में शामिल नहीं होगी. बता दें कि नाना पटोले को राहुल गांधी और एनसीपी (शरद गुट) के प्रमुख शरद पवार का करीबी माना जाता है.
महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, फडणवीस इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…