Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र में BJP की बल्ले-बल्ले, राहुल-शरद से नाराज हुए उद्धव, अब अकेले लड़ेंगे चुनाव?

महाराष्ट्र में BJP की बल्ले-बल्ले, राहुल-शरद से नाराज हुए उद्धव, अब अकेले लड़ेंगे चुनाव?

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. इस बीच विपक्षी गठबंधन- महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर खटपट जारी है. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. हालांकि, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी उद्धव […]

Advertisement
Uddhav Thackeray-Sharad Pawar-Rahul Gandhi
  • September 13, 2024 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. इस बीच विपक्षी गठबंधन- महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर खटपट जारी है. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. हालांकि, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी उद्धव की इस मांग के खिलाफ है. कांग्रेस और एनसीपी (शरद गुट) का मानना है कि जो दल जहां पर मजबूत है, उसे वहीं से चुनाव लड़ना चाहिए.

सीएम फेस को लेकर फंसा पेंच

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी महा विकास अघाड़ी में खटपट सामने आई है. शिवसेना (यूबीटी) चाहती है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है. चूंकि उद्धव इससे पहले एमवीए सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं तो उन्हें ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए. हालांकि, इस मुद्दे पर एनसीपी (SCP) के मुखिया शरद पवार स्पष्ट कर चुके हैं कि जिस पार्टी की ज्यादा सीटें आएंगी, उसे ही सीएम का पद मिलेगा.

अब अकेले चुनाव लड़ेंगे उद्धव?

बता दें कि उद्धव की शिवसेना के नेताओं का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने कहा कि उनकी राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी तक उद्धव ठाकरे की ओर से इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले शिंदे के हाथ से जाएगी सीएम की कुर्सी! आधी रात हो गया खेला

Advertisement