Inkhabar logo
Google News
उद्धव फिर आए फडणवीस के घेरे में, महाविकास अघाड़ी को लेकर कह दी यह बात

उद्धव फिर आए फडणवीस के घेरे में, महाविकास अघाड़ी को लेकर कह दी यह बात

मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी समेत समर्थक दलों की ओर से मुंबई में हल्लाबोल मोर्चे का आयोजन किया था। यह मार्च मुंबई के नागपाड़ा इलाके से शुरू होकर जेजे फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास तक पहुंचा। यहीं पर इस मोर्चे के अंत हुआ और यहीं पर मंच से एनसीपी नेता अजित पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के नेताओं ने संबोधन भी किया। महाविकास अघाड़ी के नेता इस मोर्चे के पहले तक यह दावा करते रहे कि ऐसा मोर्चा न तो आज के पहले कभी मुंबई शहर में निकाला गया था और न कभी निकाला जाएगा।

भीड़ नहीं जुटा पाए उद्धव

इस मोर्चे को लेकर उद्धव एवं महाविकास अघाड़ी के तमाम नेता यह दावा कर रहे थे कि, ऐसा मोर्चा महाराष्ट्र के इतिहास में कभी नहीं निकाला गया होगा।
इस मोर्चे को लेकर महाविकास अघाड़ी ने पूरा ज़ोर लगा दिया था, जिले के सभी पदाधिकारिंयों को भीड़ जुटाने का कार्य सौंप दिया गया था। इस कवायद को लेकर शिवसेना एवं समस्त महाविकास अघाड़ी को उम्मीद थी की करीब ढाई से तीन लाख लोग इस मोर्टे में शामिल होंगे लेकिन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि, इस मोर्चे में उम्मीद से बेहद कम लोगों की मौजूदगी रही।

क्या कहा फडणवीस नें?

इस मोर्चे को पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान मे उप मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा है कहा कि, इस मोर्टे का हाल भी उद्धव ठाकरे की पार्टी की तरह ही हो गया है। उन्होने कहा कि, ठाकरे के पास चुनिंदा विधायक एवं सांसद ही रह गए हैं यही हाल इस मोर्चे का भी है, तीनों पार्टी एक साथ आकर भी इस मोर्चे को सफल नहीं बाना पाईं।

Tags

ajit pawar newsbaba saheb ambedkarbhagat singh koshayari newsmaharashtra latest newsmaharashtra mahamorcha newsmahavikas aghadi newsnana patole newsNCP chief Sharad PawarUddhav Thackeray Newsएनसीपी सुप्रीमो शरद पवार
विज्ञापन