नई दिल्लीः सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विवादित बयान बयान दिया है। तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने कहा कि हम राम मंदिर के खिलाफ नहीं हैं। चेन्नई में मीडिया में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम मस्जिद को तोड़कर उसकी जगह मंदिर बनाए जाने का समर्थन नहीं करते हैं।
उदयनिधि ने गुरुवार यानी 18 दिसंबर को कहा कि जैसा कि हमारे नेता ने कहा था कि धर्म और राजनीति को न मिलाएं। हम किसी भी मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम उस जगह पर मंदिर बनाने का समर्थन नहीं करते हैं। जहां एक मस्जिद को तोड़ा गया हो। बता दें कि उदयनिधि अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बोलते हुए देखा गया है। पिछले साल उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और कोरोना वायरस से किया था। उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया और कोरोना के जैसा है। सनातन का विरोध नहीं किया जा सकता बल्कि इसे खत्म किया जाना चाहिए।
उदयनिधि के बयान पर काफी बबाल भी हुआ था। बीजेपी ने डीएमके पर जमकर हल्ला बोला था। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा था कि डीएमके नेता देश की 80 फीसदी हिंदू आबादी के खात्मे की बात कर रहे हैं। उदयनिधि स्टालिन की विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। इसको लेकर पटना की एमपी/एमएलए अदालत ने इसी सोमवार यानी 15 जनवरी को संज्ञान पत्र जारी किया है। कोर्ट ने उदयनिधि को 13 फरवरी को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ेः
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…