नई दिल्ली : भारतीय ओलिंपिक एसोसिएसन की अध्यक्ष पीटी उषा दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान रो पड़ी. पीटी उषा ने केरल के कोझिकोड में अपनी एकेडमी उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के आरोप लगाए है. उनका कहना है कि एकेडमी में देशभर से बच्चियां आती है. ये उनकी सुरक्षा […]
नई दिल्ली : भारतीय ओलिंपिक एसोसिएसन की अध्यक्ष पीटी उषा दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान रो पड़ी. पीटी उषा ने केरल के कोझिकोड में अपनी एकेडमी उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के आरोप लगाए है. उनका कहना है कि एकेडमी में देशभर से बच्चियां आती है. ये उनकी सुरक्षा का मामला है उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है. एकेडमी की जमीन पर कुछ दबंग अवैध निर्माण कर रहे है. सीएम को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
पीटी उषा ने कहा कि मेरे सांसद बनने के बाद से एकेडमी को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. मुझ पर भी निजी हमले हो रहे है. कुछ दंबगों ने एकेडमी में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी की. इस संबंध में हमने पुलिस से शिकायत दर्ज करा दि है. पिछली साल उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था.
केरल सरकार ने 2010 में 30 एकड़ के क्षेत्र में उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स को बनाया था. इसके लिए किसानों ने अपनी जमीन दी थी. पीटी उषा बोली बीती रात को कुछ लोग बिना हमारी इजाजत के एकेडमी में घुसे और निर्माण करना शुरू कर दिया. जो लोग निर्माण कर रहे है वे बोल रहे है कि हमको पंचायत से परमिशन मिली है. पीटी उषा का कहना है कि अगर ये जमीन एकेडमी कि है तो उनसे इजाजत क्यों नहीं ली गई. पीटी उषा ने कहा कि जब मैं कलेक्टर और एसपी से शिकायत की तो वे लोग वापस गए. पीटी उषा ने बताया कि एकेडमी में गर्ल्स हॉस्टल भी है जिनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इसलिए मैं पंचायत, जिला प्रशासन और केरल के सीएम से गुहार लगाती हूं कि वो एकेडमी में सुरक्षा का इंतजाम करें.
पीटी उषा को भारत को उड़न परी कहा जाता है. उषा स्प्रिंटर थी इन्होंने विश्व लेवल के एथलेटिक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 1984 के ओलिंपिक्स में पीट उषा ने 400 मीटर हर्डल में चौथा स्थान हासिल किया था. पीटी उषा एशियन गेम्स में चार और एशियन चैंपियनशिप में 14 गोल्ड मेडल जीते है.भारत सरकार ने 1985 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार