जयपुर, उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में राजस्थान सरकार ने एसपी और आईजी को हटाने के बाद अब चार पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. डीजीपी एमएल लाठर ने आदेश जारी कर एएसपी सिटी अशोक मीणा, सर्किल ऑफिसर वेस्ट जितेंद्र आंचलिया, सर्किल ऑफिसर ईस्ट जरनैल सिंह और सूरजपोल एसएचओ लीलाधर मालवीय को सस्पेंड कर दिया.
इन अधिकारियों को इसलिए सस्पेंड किया गया है क्योंकि कन्हैयालाल की ही तरह एक व्यापारी को हत्या की धमकी मिलने के बावजदू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. दरअसल, व्यापारी को भी नुपूर शर्मा मामले में गिरफ्तार करने के बाद बेल गई थी और बार-बार उसी तरह धमकियां मिल रही थीं, जैसे कन्हैयालाल को मिली थीं. इसके बाद उस व्यापारी ने दुकान बंद करके शहर छोड़ दिया था, बताया जा रहा है कि कन्हैया के हत्यारे उसे भी मारने के की फिराक में थे.
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को शहर के एएसपी भी हटाए जा सकते हैं. इस मामले में पहले ही धानमंडी एएसएचओ गोविंद सिंह और एएसआई भंवरलाल को सस्पेंड किया जा चुका है.
उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या के बाद नुपूर शर्मा मामले में हत्या की धमकी देने वाले सभी लोगों की धड़पकड़ राजस्थान में और तेज़ कर दी गई है. पुलिस की मौजूदगी में बूंदी में धमकी देने वाले दोनों मौलानाओं मुफ्ती नदीम अख़्तर और मोहम्मद आलम राजा गौर को गिरफ्तार कर उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें अजमेर दरगाह के बाहर 17 जून को भड़काऊ नारे लगाने के मामले में 13 दिन बाद 4 लोगों को गुरूवार को गिरफ्तार किया था जिसमें दो लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…