Advertisement

उदयपुर केस: कन्हैयालाल के हत्यारों पर कोर्ट में पेशी के दौरान हमला

उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या से जुड़े चार आरोपियों को सुरक्षा व्यवस्था के तहत आज कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपियों पर हमला हो गया, कोर्ट ने अब इन चारों आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए कस्टडी में भेज दिया है. इससे पहले उदयपुर […]

Advertisement
उदयपुर केस: कन्हैयालाल के हत्यारों पर कोर्ट में पेशी के दौरान हमला
  • July 2, 2022 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या से जुड़े चार आरोपियों को सुरक्षा व्यवस्था के तहत आज कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपियों पर हमला हो गया, कोर्ट ने अब इन चारों आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए कस्टडी में भेज दिया है. इससे पहले उदयपुर की एक कोर्ट ने दो आरोपियों को शुक्रवार को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था, आज वो रिमांड खत्म हो रही थी, जिसके बाद अब इन आरोपियों को 10 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया गया है.

दुकान में घुसकर की थी हत्या

28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, इस वारदात के बाद राजस्थान में जगह-जगह बवाल शुरू हो गया था. उसी दिन शाम तक दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ भी लिया था. बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के मोबाइल से नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट हुई थी, और इसी पोस्ट के चलते ही रियाज और गौस मोहम्मद ने उनकी हत्या कर दी थी. राजस्थान सरकार की ओर से घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था, हालांकि बाद में एनआईए को मामले की जांच सौंप दी गई थी.

कर्फ्यू में ढील

राजस्थान के उदयपुर में 28 जून की दोपहर को कन्हैयालाल के बर्बर हत्याकांड के बाद लगी पाबंदियों में अब ढील दी जा रही है, इसके बाद सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है, यहाँ छूट देने के पीछे का कारण है कि 1 जुलाई को शहर में निकली रथ यात्रा शांतिपूर्ण रही जिसमें किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई.

12-4 तक ढील

शांतिपूर्ण रथयात्रा के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश जारी कर दोपहर 12-4 के बीच कर्फ्यू में ढील देने को कहा है, इस आदेश के बाद ही 4 दिन से पाबंदियां झेल रहे लोगों को राहत मिली और लोगों ने सुबह से ही आवाजाही शुरू कर दी.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Advertisement