Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UCEED 2018: IIT बॉम्बे और IIT गुवाहटी में B.Des में दाखिले के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी

UCEED 2018: IIT बॉम्बे और IIT गुवाहटी में B.Des में दाखिले के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी

आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी गुवाहाटी में B. Des कोर्स में दाखिले के लिए UCEED 2018 पास उम्मीदवारों के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर लॉग-इन करके चेक किया जा सकता है.

Advertisement
UCEED 2018
  • July 5, 2018 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईआईटीडीएम जबलपुर में बैचलर ऑफ डिज़ाइन (B. Des) कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए UCEED 2018 का आयोजन किया था. आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईआईटीडीएम जबलपुर में बी डिज़ाइन कोर्स में प्रवेश के लिए अब UCEED 2018 की पहली आवंटन सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जारी की गई है.

पहली आवंटन सूची के अनुसार आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश के लिए शुरुआती रैंक 1 और अंतिम रैंक 16 है. आईआईटी गुवाहाटी के लिए रैंक 17 से 53 है और
आईआईआईटीडीएम जबलपुर के लिए 32 से 75 है. उम्मीदवार अन्य श्रेणियों के लिए उद्घाटन और समापन रैंक जानने के लिए आधिकारिक रिलीज का उल्लेख कर सकते हैं.

UCEED 2018 का इंतजार करने वाले उम्मीदवार बी डिज़ाइन प्रवेश के लिए पहली आवंटन सूची नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए देख सकते हैं. और इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस पहली सूची में जगह बनायी है उन्हें पंजीकृत ईमेल पते पर उनके अस्थायी आवंटन पत्र को ईमेल किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 4 से 8 जुलाई 2018 11:55 बजे तक अपनी आवंटित सीटों को फ्रीज या फ्लॉट करने की आवश्यकता हैय

अभ्यर्थियों को फ्रीज / फ्लॉट विकल्पों को प्रशासित करने के लिए अपने उम्मीदवार प्रोफाइल में लॉगिन करने की आवश्यकता है. सीट आवंटन की दूसरी सूची 11 जुलाई 2018 को जारी की जाएगी.

B. Des प्रवेश के लिए UCEED 2018 पहली आवंटन सूची ऐसे जांचें-
1- आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
2- लिस्ट को डाउनलोड़ कर लें.
3- CTRL + F के साथ UCEED रोल नंबर सर्च करें.

डायरेक्ट लिंक – http://www.uceed.iitb.ac.in/downloads/1st_allotment_list_04July2018.pdf

UPPSC Exam 2018: 6 जुलाई से PCS 2018 के लिए शुरू होंगे आवेदन

IGNOU Fake Degree Scam: परीक्षा दिए बिना ही 4 हजार छात्रों को मिली डिग्री

Tags

Advertisement