हिमाचल के चंबा में दिल्‍ली के दो युवक 68.11 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ़्तार, पुलिस ने गश्‍त के दौरान दबोचा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। सिंथेटिक ड्रग मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ तक पहुंच रही है। हिमाचल के जिला चंबा में पुलिस ने दिल्ली के दो युवकों से 68.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान विक्की व हेमंत (नई दिल्ली) के रूप में हुई. पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सदर थाना चंबा में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस को यह सफलता उस समय हाथ लगी जब पुलिस की टीम चंबा जोत खजियार मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो उसी मार्ग के पास बैठे हैं जिनके पास नशा मौजूद है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद दोनों युवकों ने अपने साथ रखे बैग को फेंक दिया और भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा व फेंके हुए कैरी बैग को बरामद कर लिया। बैग की तलाशी पर पता चला उसमें 68.11 ग्राम चिट्टा था जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया।

पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार किया व मादक द्रव्य पदार्थों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि DSP हेड क्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि चिट्टे की खरीद-फरोख्त को लेकर दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

IPL 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें होंगी आमने-सामने

Tags

Chamba NewsChamba PoliceChitta Smuggling In ChambaDelhi CrimeHimachal PoliceHimachal Pradesh Crime NewsHimachal Pradesh news hindi newskangra-crimeNational Newsnews
विज्ञापन