भारतीय सेना द्वारा पीओके में घुस कर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को आज 2 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी जोधपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मिलिट्री स्टेशन पर वह सेना की प्रदर्शनी 'पराक्रम पर्व' का उद्घाटन किया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जोधपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मिलिट्री स्टेशन पर वह सेना की प्रदर्शनी ‘पराक्रम पर्व’ का उद्घाटन किया. दरअसल 28 से 30 सितंबर तक देश में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे अवसर पर तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी जोधपुर में मौजूद रहे. इधर पीएम मोदी ने कोणार्क कोर के युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि इंडियन आर्मी ने 28-29 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकियों को मार गिराया था. ऐसे में आज सेना की इस जीत को पूरे दो साल हो चुके हैं जिसके लिए देश के 51 शहरों में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है. इसके लिए कई शहरों में तीन दिनों के लिए सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है जिसमें सेना के खास हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे.
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi visits the Konark stadium. He will inaugurate the Army exhibition 'Parakarm Parv' at Jodhpur Military Station today, marking the second anniversary of the surgical strike across the LoC. #Rajasthan pic.twitter.com/wM2cygTAag
— ANI (@ANI) September 28, 2018
बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने बीते गुरुवार को सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो जारी किया था जिसमें सेना के इस पराक्रम को दिखाया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न शहरों में हो रहे कार्यक्रमों में सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा उरी हमले के दौरान हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को भी याद किया जाएगा.
उरी के शहीदों के परिजनों ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक से मिली कलेजे को ठंडक