महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में नक्सलियों ने 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस का मुखबिर होने के शक पर 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, नक्सलियों ने मंगेश हिचामी उम्र 27 वर्ष , नवीन पेका नरोटे उम्र 25 वर्ष निवासी झरेवाडा गट्टा तहसील एटापल्ली, जिला गडचिरोली को पुलिस के खबरी होने के शक […]
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में नक्सलियों ने 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस का मुखबिर होने के शक पर 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, नक्सलियों ने मंगेश हिचामी उम्र 27 वर्ष , नवीन पेका नरोटे उम्र 25 वर्ष निवासी झरेवाडा गट्टा तहसील एटापल्ली, जिला गडचिरोली को पुलिस के खबरी होने के शक में पहले अगवा किया फिर बेरहमी से हत्या कर उनके शव को फेक दिया ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके. जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल 2022 को रात 10 बजे नक्यलियों ने मंगेश हिचामी का अपहरण किया था और दोपहर 01 बजे नवीन नरोटे को उसके घर से अगवा किया। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति पहले नक्सली था, जिसने आत्मसम्पर्ण कर दिया था.
नक्सलियों ने दोनों की हत्या करने के बाद मंगेश हिचामी के शव को झरेवाडा से गुट्टा रोड पर फेंक दिया, जबकि नवीन नरोटे के शव को गोरगुट्टा से गिलगुंडा रोड पर लाया गया और वहीं किनारे छोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों ग्रामीणों के शवों को बरामद कर लिया और मामलें की जांच की जा रही है.