Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO: कुछ मीटर के फासले पर एक-दूसरे के पीछे दौड़ीं दो ट्रेन, इस तरह टला बड़ा हादसा

VIDEO: कुछ मीटर के फासले पर एक-दूसरे के पीछे दौड़ीं दो ट्रेन, इस तरह टला बड़ा हादसा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो ट्रेनें एक साथ चलती नजर आईं. बताया जा रहा था कि ये ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आमने सामने दौड़ रही थीं लेकिन बाद में सामने आया कि वीडियो में दिखाई दे रही दोनों ट्रेनें आमने सामने नहीं बल्कि एक दूसरे के पीछे दौड़ रही थीं.

Advertisement
two trains on same track
  • March 19, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सुरत-मुंबई ट्रैक पर दो ट्रेनों के बीच एक बड़ा हादसा हो गया था जो कि फिलहाल टल गया. बताया जा रहा है कि सूरत- मुंबई ट्रैक पर दो ट्रेनें एक दूसरे के पीछे चल रही थीं. इन ट्रेनों के बीच करीब 100 मीटर का फासला था जो कि ड्राइवरों की पलक झपकते ही बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था लेकिन उन्हें रोक लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

सोशल मीडिया से वायरल होकर मीडिया के पास आए एक वीडियो में इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो ट्रेनें एक साथ चलती नजर आईं. बताया जा रहा था कि ये ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आमने सामने दौड़ रही थीं लेकिन बाद में सामने आया कि वीडियो में दिखाई दे रही दोनों ट्रेनें आमने सामने नहीं बल्कि एक दूसरे के पीछे दौड़ रही थीं.

एक के पीछे एक ट्रेन को चलते देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए. लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसमें गनीमत ये रही कि इन्हें समय रहते रोक लिया गया वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि ट्रेन हादसे एक बड़ी समस्या है लेकिन इस तरह की घटनाएं बहुत कम ही सामने आती हैं. ज्यादातर हादसे ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण होते हैं. वहीं कई बार पटरी के बोल्ट ढीले होने के चलते भी हादसे हो जाते हैं. लेकिन जिस तरह की स्थिति इन ट्रेनों के बीच में देखने को मिली इससे भारी जनधन की हानि हो सकती थी. 

https://www.facebook.com/News18Gujarati/videos/1904194706577897/

चीन: बाओटौ स्टेशन में आई भूतिया ट्रेन को देख उड़ गए रेलवे वर्कर के होश, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेशः पिलखुआ में ट्रेन इंजन की चपेट में आए 5 युवकों की मौत

Tags

Advertisement