लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शाहपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर पर दो नाबालिग लड़कियों का दिल आ गया। इसके बाद तीनों एक साथ घर से भाग गए. वहीं पुलिस घटना के बाद तीनों को बिहार के गोपालगंज से बरामद किया। बता दें पुलिस को इस बात की जानकारी तब मिली जब एक लड़की की मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, शाहपुर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले किशोर का वहीं की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं इस दौरान लड़की जब भी अपने प्रेमी से मिलने आती, तो अपनी सहेली को भी अपने साथ लेकर आती थी। इसके बाद समय के साथ सहेली का भी दिल उसी किशोर पर आ गया। वहीं लड़की ने अपनी भावनाएं अपनी सहेली से शेयर कीं, जिसके बाद दोनों लड़कियों ने एक ही लड़के के साथ रहने का फैसला। वहीं देखने ही देखने तीनों ने एक साथ घर से फरार हो गए।
लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी घर दूध लेने निकली थी और अब तक घर नहीं लौटी। पुलिस ने जांच शुरू की और लड़की का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर तीनों को एक साथ जाते देखा गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पता लगाया कि वे पहले लखनऊ गए थे, लेकिन वहां से बिहार के गोपालगंज पहुंच गए।
गोपालगंज से तीनों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे तीन साल से एक-दूसरे के साथ हैं और समाज उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करता था, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। किशोर ने बताया कि वे लखनऊ में ठिकाना ढूंढ रहे थे, लेकिन पहचान पत्र मांगे जाने पर उन्होंने वहां न ठहरने का फैसला किया। इसके बाद वे ट्रेन से बिहार चले गए, जहां एक अनजान व्यक्ति ने उनकी मदद की और उन्हें अपनी बहन के यहां ठहराया।
तीनों के पकड़ें जाने के बाद उन्हें पुलिस द्वारा गोरखपुर वापस लाया। इस दौरान एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है, जबकि किशोर प्रेमी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बिहार में कोचिंग टीचर का शव टुकड़ों में बरामद, बोरा खोलते ही पुलिस के उड़ गए होश
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…