Advertisement

मंत्री के काफिले में एक ही नंबर प्लेट की दो लग्जरी गाड़ियां, मचा हड़कंप

राजस्थान: राजस्थान के पंचायत राज मंत्री रमेश चंद मीणा के भीलवाड़ा दौरे के समय उनके काफिले में एक ही नंबर की दो लग्जरी गाड़ियां शामिल हुईं. जब इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ तो फ़र्ज़ी गाड़ी को आग लगा दी गई. गाड़ी में आग लगाने में ठेकेदार खुद भी झुलस गया. भीलवाड़ा पुलिस ने जली हुई […]

Advertisement
मंत्री के काफिले में एक ही नंबर प्लेट की दो लग्जरी गाड़ियां, मचा हड़कंप
  • April 29, 2022 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राजस्थान: राजस्थान के पंचायत राज मंत्री रमेश चंद मीणा के भीलवाड़ा दौरे के समय उनके काफिले में एक ही नंबर की दो लग्जरी गाड़ियां शामिल हुईं. जब इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ तो फ़र्ज़ी गाड़ी को आग लगा दी गई. गाड़ी में आग लगाने में ठेकेदार खुद भी झुलस गया. भीलवाड़ा पुलिस ने जली हुई गाड़ी और फेंकी गई फर्जी नंबर प्लेट बरामद करने के बाद कार के ड्राइवर को भी जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इस लग्जरी गाड़ी के कागजात पूरे नहीं थे और विवाद की वजह से इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया गया था.

कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, प्रताप नगर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि कुछ दिन पहले पंचायत राज मंत्री के काफिले में एक ही नंबर की दो कारें शामिल थीं. इसकी जानकारी होने के बाद कार के ड्राइवर को नामजद आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट भीलवाड़ा के पास फेंक दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने नंबर प्लेट बरामद कर ली.

गाड़ी सप्लाई करने वाले ठेकेदार का कारनामा

पूछताछ में पता चला कि सरकारी दफ्तरों में गाड़ी सप्लाई कराने का ठेका राजस्थान ट्रेवल एंड टूरिज्म के ठेकेदार समय सिंह के पास है. भीलवाड़ा पुलिस पूछताछ के लिए जब ठेकेदार समय सिंह के घर पहुंची तो वह झुलसी अवस्था में मौजूद था. वह घर पर अपना उपचार करवा रहा था. उसने फर्जीवाड़ा के सबूत नष्ट करने के लिए गाड़ी को आग लगा दी थी. आग लगाने के दौरान ठेकेदार समय सिंह भी झुलस गया था.

इस मामल में पुलिस ने बताया कि जली हुई गाड़ी बरामद कर भीलवाड़ा लायी गयी है. इस कार की न तो कोई RC है और न ही इसका टैक्सी परमिट अपडेटे कराया गया है. ठेकेदार को इस बात का पता नहीं था कि गाड़ी पर जो नंबर प्लेट लगाकर वह भेज रहा है, उस नंबर की असली गाड़ी भी मंत्री के काफिले में शामिल होगी और उसका फर्जीवाड़ा पकड़ लिया जायेगा।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement