नई दिल्ली. भारतीय समाजसेवी सोनम वांगचुक और भरत वाटवानी को रमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मैगेसेसे पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण भी कहा जाता है. इस साल 6 लोगों को मैगसेसे अवार्ड से नवाजा गया है. गुरुवार को रमन मैगसेसे फाउंडेशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है.
इन दो भारतीयों के अलावा पूर्वी तिमोर की मारिया डि लाउर्ड्स मार्टिन्स क्रूज, फिलीपींस के हॉवर्ड डि, वियतनाम के वो थि होआंग येन और कंबोडिया के यॉक चांग को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. फिलिपींस के तीसरे राष्ट्रपति की याद में एशिया का सबसे बड़े रमन मैग्सेसे पुरस्कार की स्थापना की गई थी. इसके साथ ही इस पुरस्कार का नाम भी उनके नाम पर रखा गया. सभी विजेताओ को 31 अगस्त को यह पुरस्कार औपचारिक तौर एक समारोह में दिया जाएगा.
भरत वाटवानी प्रोफाइल
मैगसेसे पुरस्कार से नवाजे जाने वाले पहले भारतीय भरत वाटवानी एक मोनवैज्ञानिक हैं. मुंबई निवासी भरत वोटवानी सड़क पर घूमने वाले गरीब मनोरोगियों के संरक्षण के लिए काम करते हैं. साल 1988 में भरत वाटवानी और उनकी पत्नी ने श्रद्धा रिहेबिलटेशन फाउंडेशन की शुरूआत की थी. इस फाउंडेशन के जरिए सड़क पर रहने वाले मोनरोगियों को अपने निजी पर क्लीनिक पर लाकर उनकी पूरी तरह इलाज करते हैं.
श्रद्धा रिहेबिलटेशन फाउंडेशन के जरिए इन सभी मनोरोगियों के इलाज के साथ साथ इन्हें मुफ्त शेल्टर, खाना दिया जाता है. इसके साथ ही इन सभी मनोरोगियों को इनके परिवार से फिर मिलाने का प्रयास किया जाता है.
सोनम वांगचुक प्रोफाइल
मैगसेसे पुरस्कार से नवाजे जाने वाले दूसरे भारतीय सोनम वांगचुक ने महज 19 साल की उम्र में ही समाजसेवा शुरू कर दी थी. 51 वर्षीय वांगचुक भारत के लाखों लद्दाखी युवाओं के जीवन में सुधार लाए हैं. साल 1988 में सोनम वांगचुक ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. सोनम वांगचुक एक लद्दाखी इंजिनियर, अविष्कारक और शिक्षा के सुधारवादी हैं.
साल 1994 में सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए सराकर, ग्रामीष समुदायों और नागरिकों समाज की मदद से शुरू किए गए ऑपरेशन न्यू होप का श्रेय भी सोनम वांगचुक को जाता है. वहीं सोनम वांगचुक लद्दाख में छात्रों के समूह द्वारा साल 1988 में स्थापित स्टूडेंट एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख एसईसीओएमएल के संस्थापक-निदेशक भी हैं. साल 2008 में आई फिल्म ‘3 इडियट्स’ के आमिर खान का किरदार ‘फुनसुक वांगड़ू’ कहीं हद तक वागंचुक के जीवन से प्रेरित है.
पुलित्जर पुरस्कार: जामिया के पूर्व छात्र दानिश समेत दो भारतीयों को मिला पत्रकारिता का नोबेल
बेंगलुरु पुलिस के कॉन्स्टेबल केई वेंकटेश ने 4KM तक दौड़कर पकड़ा लुटेरा, इनाम में मिला हनीमून पैकेज
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…