Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 30 और 31 मई को बैंकों की हड़ताल, आपकी सैलरी आने में हो सकती है मुश्किल

30 और 31 मई को बैंकों की हड़ताल, आपकी सैलरी आने में हो सकती है मुश्किल

बुधवार से दो दिन यानि 30 और 31 मई को बैंक बंद रहेंगे. देशभर के करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी 48 घंटे हड़ताल पर रहेंगे. नौ बैंकों के कर्मचारी संगठनों ने सरकार के बैंकिंग प्रणाली में सुधार के तरीके को जनविरोधी करार देते हुए इस हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल की वजह से काफी लोगों की आने वाली सैलरी पर भी बड़ा प्रभाव पड़ सकता है.

Advertisement
RBI Bank Holidays May Month Calender
  • May 29, 2018 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बुधवार 30 मई सुबह 6 बजे से देशव्यापी बैंक हड़ताल रहेगी. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने कहा है कि इस हड़ताल की वजह से लोगों को पैसे की कमी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी 48 घंटों के लिए हड़ताल पर रहेंगे. यह हड़ताल 30 मई बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होकर 1 जून सुबह 6 बजे तक रहेगी. दरअसल सरकार के बैंकिंग प्रणाली में सुधार के तरीके को जनविरोधी करार देते हुए नौ बैंकों के कर्मचारी संगठनों ने इस हड़ताल का आह्वान किया है.

गौरतलब है कि हड़ताल करने जा रहे कर्मचारी इंडियन बैंक एसोसिएशन(आईबीए) की तरफ से पूर्व में प्रस्तावित दो फीसदी से ज्यादा वेतन वृद्धि नहीं करने पर विरोध कर रहे हैं. यह जानकारी अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक नेता ने दी है. हड़ताल का नेतृत्व नौ यूनियनों का नेतृत्वकारी संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन(यूएफबीयू) कर रहा है. दरअसल बैंक कर्मचारियों की बीते 1 नवंबर 2017 से वेतन वृद्धि नहीं हुई है, जिसकी वजह से यह हड़ताल की जा रही है.

एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने इस मामले में कहा है कि अब हड़ताल के फैसले को वापस लेना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि हमने आईबीए से वेतन में दो फीसदी बढ़ोत्तरी की जगह अच्छे प्रस्ताव लाने के लिए कहा था. इसके साथ ही स्कैल 4-7 के बैंक अधिकारियों से वेतन संबंधी वार्ता नहीं तोड़ने के लिए कहा था लेकिन आईबीए कुछ भी नहीं किया. आगे सी.एच. वेंकटचलम ने कहा कि सोमवार को इस बारे में समझौते को लेकर बैठक भी हुई थी. वहां मुख्य श्रम आयुक्त(सीएलसी) ने आईबीए से 4-7 स्कैल के अधिकारियों के साथ वेतन को लेकर वार्ता से अलग नहीं होने संबंधी दूसरे विवाद पैदा नहीं करने के लिए कहा था. वहीं एआईबीओसी महासचिव डी.टी. फ्रांसो ने बताया कि हालांकि सीएलसी ने हड़ताल के मुद्दों को सुलझाने की बहुत कोशिश की लेकिन इसके बाद भी 30 और 31 मई को हड़ताल रहेगी.

राहुल गांधी ने पेश किया मोदी सरकार के 4 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा- कृषि, विदेश नीति, रोजगार देने में फेल रहे

दुनिया का छठा सबसे अमीर देश बना भारत, अगले 10 सालों में होगा चौथे पायदान पर

Tags

Advertisement