नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र (UN) की शांति सेना के खिलाफ अफ्रीकी देश कांगो में सोमवार से हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन में मंगलवार को यूएन शांति सेना की तरफ से कांगो में तैनात बीएसएफ (BSF) के दो भारतीय जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान प्रदर्शनकारी और यूएन के शांति सैनिकों के बीच लगातार संघर्ष हो रहे संघर्ष में शहीद हुए हैं।
विद्रोही सैनिक उग्र प्रदर्शन के दौरान संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के कैंप में घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में भारत के दो और मोरक्को का एक जवान शहीद हो गए। ये सभी सैनिक कांगो में तैनात यूएन की पीसकीपिंग फोर्स का हिस्सा थे।
बता दें कि इन दिनों कांगो के विद्रोही दल शांति सेना का विरोध कर रहे है। उन्होंने सोमवार और मंगलवार को पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन किया है। अभी फिलहाल यूएन की आर्मी इन्फोर्समेंट हमले वाले कैंप पर पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि अभी भी विद्रोहियों और संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के बीच गोलीबारी जारी है।
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने मोरोको रैपिड डिप्लॉयमेंट कैंप को चारों तरफ से घेर लिया। इसी कैंप में बीएसएफ की प्लाटून भी तैनात थी। हालांकि मौके पर कांगो पुलिस (पीएनसी) और सेना (एफआरडीसी) के सैनिक भी पहुंचे, लेकिन वो सभी 500 से अधिक लोगों की भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सके।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शांति सेना के जवानों ने हवा में गोलियां चलाईं और बीएसएफ (BSF) के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन प्रदर्शनकारी तीन अलग-अलग जगहों पर दीवार को तोड़ने में कामयाब रहे। जिस दौरान बीएसएफ (BSF) के कई सैनिक घायल हो गये और 2 सैनिकों की मौत हो गई।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…