UN Peace Keeping Mission: यूएन शांति सेना की तरफ से कांगो में तैनात BSF के दो जवान शहीद, हिंसक प्रदर्शन के दौरान गई जान

UN Peace Keeping Mission:

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र (UN) की शांति सेना के खिलाफ अफ्रीकी देश कांगो में सोमवार से हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन में मंगलवार को यूएन शांति सेना की तरफ से कांगो में तैनात बीएसएफ (BSF) के दो भारतीय जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान प्रदर्शनकारी और यूएन के शांति सैनिकों के बीच लगातार संघर्ष हो रहे संघर्ष में शहीद हुए हैं।

पीसकीपिंग फोर्स का थे हिस्सा

विद्रोही सैनिक उग्र प्रदर्शन के दौरान संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के कैंप में घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में भारत के दो और मोरक्को का एक जवान शहीद हो गए। ये सभी सैनिक कांगो में तैनात यूएन की पीसकीपिंग फोर्स का हिस्सा थे।

शांति सेना का हो रहा है विरोध

बता दें कि इन दिनों कांगो के विद्रोही दल शांति सेना का विरोध कर रहे है। उन्होंने सोमवार और मंगलवार को पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन किया है। अभी फिलहाल यूएन की आर्मी इन्फोर्समेंट हमले वाले कैंप पर पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि अभी भी विद्रोहियों और संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के बीच गोलीबारी जारी है।

नियंत्रित नहीं हो सकी भीड़

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने मोरोको रैपिड डिप्लॉयमेंट कैंप को चारों तरफ से घेर लिया। इसी कैंप में बीएसएफ की प्लाटून भी तैनात थी। हालांकि मौके पर कांगो पुलिस (पीएनसी) और सेना (एफआरडीसी) के सैनिक भी पहुंचे, लेकिन वो सभी 500 से अधिक लोगों की भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सके।

प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी दीवार

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शांति सेना के जवानों ने हवा में गोलियां चलाईं और बीएसएफ (BSF) के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन प्रदर्शनकारी तीन अलग-अलग जगहों पर दीवार को तोड़ने में कामयाब रहे। जिस दौरान बीएसएफ (BSF) के कई सैनिक घायल हो गये और 2 सैनिकों की मौत हो गई।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

bsfBSF Peace KeepingBSF Peace Keeping ContingentCongoMONUSCORepublic of CongoUNUN ForceUN Peace Keeping Missionviolent armed protestsकांगोकांगो गणराज्यबीएसएफबीएसएफ शांति रक्षाबीएसएफ शांति रक्षा दलमोनुस्कोसंयुक्त राष्ट्रसंयुक्त राष्ट्र बलहिंसक सशस्त्र विरोध
विज्ञापन