• होम
  • देश-प्रदेश
  • इस राज्य में मिलेगी दो बोतल शराब फ्री! विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव

इस राज्य में मिलेगी दो बोतल शराब फ्री! विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव

कर्नाटक राज्य सरकार महिलाओं को इतनी सारी चीजें मुफ्त में दे रही है, सरकार को पुरुषों के लिए भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि कर्नाटक के पुरुषों को हर हफ्ते 2 बोतल शराब मुफ्त में मिलनी चाहिए।

Liquor bottle-Karnataka assembly
  • March 19, 2025 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

बेंगलुरु। कर्नाटक की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) विधायक एमटी कृष्णप्पा ने विधानसभा में अजीब मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार महिलाओं को इतनी सारी चीजें मुफ्त में दे रही है, सरकार को पुरुषों के लिए भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि कर्नाटक के पुरुषों को हर हफ्ते 2 बोतल शराब मुफ्त में मिलनी चाहिए।

विधानसभा में क्या-क्या बात हुई

केजे जॉर्ज (सत्ता पक्ष कांग्रेस से)- आप चुनाव जीतिए और सरकार बनाइए फिर यह सब कीजिए।

एमटी कृष्णप्पा (जेडीएस विधायक)- अब आपने गारंटी दे दी है, है न?

केजे जॉर्ज (सत्ता पक्ष कांग्रेस से)- हम शराब की खपत को यथासंभव कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

यूटी खादर (विधानसभा अध्यक्ष)- दो बोतल मुफ्त दिए जाने के आपके सुझाव से हम मुश्किल स्थिति में पड़ जाएंगे। कल्पना कीजिए कि अगर हम दो शराब बोतल मुफ्त देने लगेंगे तो फिर राज्य की स्थिति कैसी हो जाएगी।

एमटी कृष्णप्पा (जेडीएस विधायक)- अगर आप शराब मुफ़्त में देने लगेंगे तो फिर स्थिति अपने आप ठीक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इजरायली पर्यटक से बलात्कार करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार