झुंझनूः कठुआ, उन्नाव, सूरत में हुई रेप और हत्या की घटनाओं ने एक बार फिर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर नए सिरे से बहस छेड़ दी है. हर राज्य की सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर तमाम दावे कर अपने सक्रिय रहने का दंभ भरती है. राजस्थान में भी वसुंधरा राजे सरकार महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने की बात कहती है लेकिन तब क्या हो जब कानून का मखौल उड़ाने वाले कानून के रखवालों पर ही हावी हो जाए. ऐसा ही एक वाक्या राजस्थान में सामने आया है, जहां बदमाशों ने बीच सड़क पर महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए उसकी पिटाई कर दी.
घटना राजस्थान के झुंझनू की है. मंगलवार को एक ट्रैफिक पुलिस की महिलाकर्मी हर रोज की तरह चौराहे पर खड़ी अपनी ड्यूटी कर रही थी. गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. कुछ देर में वहां से दो बाइक सवार गुजरते हैं. बाइक चला रहे शख्स ने हेलमेट नहीं पहना था. महिलाकर्मी उन्हें रोकती है और चालान काटने की बात कहती है. मामूली कहासुनी के बाद युवक महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करना शुरू कर देते हैं.
देखते ही देखते बात आगे बढ़ जाती है और युवक उन्हें पीटने लगते हैं. बीच चौराहे पर पुलिस के साथ ऐसा व्यवहार होते देख आसपास खड़े लोग सन्न रह जाते हैं. वहां लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. बता दें कि दो दिन पहले हैदराबाद में भी बगैर हेलमेट पहने स्कूटी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक महिला आगबबूला हो गई. महिला और उसके साथी ने पुलिस के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज भी की. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था.
हैदराबादः चालान काटा तो भड़की स्कूटी वाली, बीच सड़क पर पुलिस को दी नॉनस्टॉप गाली
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…