नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर क्रिसमस की बधाइयां दी हैं. ऐसे में लोगों ने उनके ट्वीट पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं. आमतौर पर लोगों को डिक्शनरी खोजने को मजबूर कर देने वाले शब्दों का इस्तेमाल कर लोगों का दिमाग चकरघिन्नी कर देने वाले शशि थरूर का यह ट्वीट सरल शब्दों की वजह से लोगों के बीच चर्चाओं में है. 24 दिसंबर को किए गए इस ट्वीट में शशि थरूर ने लोगों को क्रिसमस की बधाइयां देते हुए ठंडे मौसम का आनंद लेने का संदेश दिया है. साथ ही इस दिन जन्मे लोगों को भी भाइचारा और शांति बनाए रखने का संदेश दिया है.
शशि थरूर के इस ट्वीट पर लोग प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ट्विटर यूजर चिराग शर्मा ने लिखा है, ‘सबकुछ मेरी समझ में आ गया सर, क्या आपका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है?’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘सर इस बार मुझे आपके शब्दों का अर्थ ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ी.’ एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, ‘सर, 2-4 वर्ड ऑफ द डे भी डाल दो प्लीज’.
दरअसल शशि थरूर ट्वीट्स में खतरनाक अंग्रेजी प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं. बीते महीने उन्होंने फिल्म पद्मावती को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने ‘Exasperating farrago of distortions’ शब्द का प्रयोग किया था जिसे पढ़कर लोग डिक्शनरी खंगालने लग गए थे. इसके बाद 13 दिसंबर को फिर से थरूर के एक ट्वीट ने लोगों का दिमाग घुमा दिया.
ट्वीट में थरूर ने लिखा था, ‘वे लोग जो मेरे बोलने/लिखने के तरीके का मजाक बनाते हैं उन्हें बताना चाहूंगा: बोलने/लिखने का पर्पज अच्छे से कम्यूनिकेट करने का होता है. मैं अपने शब्द खुद चुनता हूं ताकि अपने विचार सही से व्यक्त कर सकूं. इसमें इस्तेमाल किए गए ‘rodomontade’ शब्द ने लोगों को घुमा दिया था.
क्रिसमस के मौके पर मम्मी करीना कपूर ने शेयर की तैमूर की CUTE वीडियो जिसे देखकर आप कहेंगे awwww
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…