शशि थरूर के क्रिसमस शुभकामना वाले ट्वीट में लोगों को उम्मीद थी कि वे कोई ऐसा शब्द प्रयोग करेंगे जिसके लिए उन्हें डिक्शनरी निकालनी पड़ेगी लेकिन जब उन्हें संदेश आसानी से समझ में आ गया तो मजेदार रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने तो उनसे वर्ड ऑफ द डे डालने की रिक्वेस्ट कर डाली.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर क्रिसमस की बधाइयां दी हैं. ऐसे में लोगों ने उनके ट्वीट पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं. आमतौर पर लोगों को डिक्शनरी खोजने को मजबूर कर देने वाले शब्दों का इस्तेमाल कर लोगों का दिमाग चकरघिन्नी कर देने वाले शशि थरूर का यह ट्वीट सरल शब्दों की वजह से लोगों के बीच चर्चाओं में है. 24 दिसंबर को किए गए इस ट्वीट में शशि थरूर ने लोगों को क्रिसमस की बधाइयां देते हुए ठंडे मौसम का आनंद लेने का संदेश दिया है. साथ ही इस दिन जन्मे लोगों को भी भाइचारा और शांति बनाए रखने का संदेश दिया है.
‘Tis the season to be merry (& for some, to freeze!) Whether you are celebrating amid snow or with cotton balls masquerading as snow, may the festive spirit bring you good cheer at year’s end. But spare a thought for He who was born today to spread love, peace & brotherhood… pic.twitter.com/rSKQm9vo3P
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 24, 2017
शशि थरूर के इस ट्वीट पर लोग प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ट्विटर यूजर चिराग शर्मा ने लिखा है, ‘सबकुछ मेरी समझ में आ गया सर, क्या आपका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है?’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘सर इस बार मुझे आपके शब्दों का अर्थ ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ी.’ एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, ‘सर, 2-4 वर्ड ऑफ द डे भी डाल दो प्लीज’.
No difficult words, not done. 🙁
— Ninad Kharkar🐙 (@ninadkharkar) December 24, 2017
I was able to understand everything did you tweet it or your account is hacked?
— Chirag Sharma (@chiragsharma09) December 24, 2017
https://twitter.com/Hidden_Humor/status/944918870560718848?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Ftrending%2Ftrending-in-india%2Fshashi-tharoor-christmas-wish-twitter-reactions-4997830%2F
https://twitter.com/Hidden_Humor/status/944918870560718848?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Ftrending%2Ftrending-in-india%2Fshashi-tharoor-christmas-wish-twitter-reactions-4997830%2F
Where's my word of the day?
— Megha Sheth (@megzie0925) December 24, 2017
दरअसल शशि थरूर ट्वीट्स में खतरनाक अंग्रेजी प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं. बीते महीने उन्होंने फिल्म पद्मावती को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने ‘Exasperating farrago of distortions’ शब्द का प्रयोग किया था जिसे पढ़कर लोग डिक्शनरी खंगालने लग गए थे. इसके बाद 13 दिसंबर को फिर से थरूर के एक ट्वीट ने लोगों का दिमाग घुमा दिया.
Sir this time I didn’t have to check the meaning of masquerading. Merry Christmas sir.
— viswanath jagannath (@vishyjagannath) December 24, 2017
ट्वीट में थरूर ने लिखा था, ‘वे लोग जो मेरे बोलने/लिखने के तरीके का मजाक बनाते हैं उन्हें बताना चाहूंगा: बोलने/लिखने का पर्पज अच्छे से कम्यूनिकेट करने का होता है. मैं अपने शब्द खुद चुनता हूं ताकि अपने विचार सही से व्यक्त कर सकूं. इसमें इस्तेमाल किए गए ‘rodomontade’ शब्द ने लोगों को घुमा दिया था.
क्रिसमस के मौके पर मम्मी करीना कपूर ने शेयर की तैमूर की CUTE वीडियो जिसे देखकर आप कहेंगे awwww