Inkhabar logo
Google News
ट्विटर हुआ था फिर से डाउन, यूजर्स को आई अकाउंट लॉग इन करने में दिक्कतें

ट्विटर हुआ था फिर से डाउन, यूजर्स को आई अकाउंट लॉग इन करने में दिक्कतें

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का वेब वर्जन डाउन चल रहा था । बता दें ,आज सुबह करीब 6 बजे से यूजर्स ट्विटर वेबसाइट पर लॉग इन करने में दिक्कत आ रही थी । बता दें कि , डाउनडिटेक्टर सॉफ्टवेयर ने दिखाया कि कई यूजर्स को ट्वीट अकाउंट लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। यूजर्स के मुताबिक उन्हें लॉग इन करने पर एरर के नोटिफिकेशन मिल रहे है। तो वहीं दूसरे लोगों का कहना है कि लॉग इन पर किल्क करने पर पेज कुछ रेस्पॉंस नहीं दे रहा था। डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूजर्स से सुबह 6 बजे से लॉग इन करने में आ रही परेशानी का जिक्र किया था। उन्होंने आगे बताया कि पेज किसी भी तरह रेस्पॉंस नहीं दे रहा था। लेकिन , अब ट्वीटर ने इस समस्या का निपटारा कर दिया है।

एक महीने में दो बार ट्वीटर डाउन

बता दे, इस महीने में दूसरी बार ट्विटर डाउन हुआ है। इससे पहले भी 11 दिसंबर के दिन ट्विटर यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स ने दावा कर कहा था कि उनकी टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही थी। इसके साथ ही कुछ अकाउंट्स सस्पेंड दिखाई दे रहे थे। कुछ यूजर्स ने तो ये भी बताया था कि ट्विटर केवल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर डाउन है जबकि प्ले स्टोर पर किसी तरह की कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली।

ट्वीटर पॉलिसी में आए कई बदलाव

जानकारी के मुताबिक , अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। रिपोर्ट के अनुसार , ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई फैसले लिए जिसको लेकर वो चर्चाओं में भी बने हुए थे। एलन ने ट्विटर की पॉलिसी में भी कई बड़े बदलाव किए हैं। बता दें , ब्लू टिक होल्डर्स के लिए भी बदलाव किए जा रहे हैं जिसमें उन्हें प्रति महीने कुछ रकम चुकानी पड़ेगी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

depeche mode never let me down againdownelon musk twitterfbi twitter filesnever let me down againnever let me down again depeche modenever let me down again videoroblox down againroblox is downroblox is down againroblox went down againTwittertwitter broken againtwitter downtwitter down againTwitter elon musktwitter filestwitter files releasetwitter is downtwitter is down again for some [update: it’s backtwitter not working again
विज्ञापन