Twitter Reaction On Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बुलंदशहर हमले के मृतक सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की. योगी और पीड़ित परिवार के मुलाकात पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. इस मुलाकात पर भाजपा समर्थक और अन्य लोगों के बीच गजब का ट्विटरवॉर देखने को मिला.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बुलंदशहर में भीड़ के हाथों मारे गए पुलिस इस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की. राजधानी लखनऊ में सीएम योगी अपने आधिकारिक आवास पर सुबोध के परिजनों से मिले और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. हालांकि सीएम योगी के मुलाकात के तरीके पर ट्विटर पर ट्विटरवार छिड़ हुआ है. कई लोगों का कहना है कि सूबे के मुखिया और एक संवेदनशील नेता होने के नाते योगी आदित्यनाथ को पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात करनी पड़नी चाहिए थी. वहीं दूसरी तरफ कई लोगों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वो हर जगह नहीं जा सकते.
बताते चले कि बुलंदशहर में सोमवार को कथित गोकशी के मामले पर उग्र हुई भीड़ के हाथों पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. सुबोध कुमार के साथ-साथ इस घटना में सुमित नामक एक युवक की भी मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस इस समय जांच कर रही है. वहीं सीएम की ओर से मृतक सुबोध के परिजन को 50 लाख रुपये के मुआवजे और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने का वायदा किया गया है.
योगी की आलोचना में किए गए ट्वीट-
Pic 1: So called Nationalist Party, @BJP4India's CM meeting Family of a Martyr Policeman of his State.
Pic 2: When Common Man's CM @ArvindKejriwal went to meet family of a Martyr at their doorstep.
फैसला आपको करना है, सवाल देश के भविष्य का है ! pic.twitter.com/Kq3Hx0OVKu
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2018
शोकाकुल परिवारों को आप अपने पास क्यों बुलाते है आदित्यनाथ जी ? जब आप हफ़्तों चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्य जा सकते हैं तो अपने अफसर के परिवार से घर जा कर भी तो मिल सकते हैं !!! https://t.co/KGS3PmO3XQ
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 6, 2018
https://twitter.com/Retributions/status/1070542158892032001
https://twitter.com/Retributions/status/1070531617985310720
https://twitter.com/DrMerajj/status/1070675489902206976
पता कैसे चलेगा कि जनता ने महाराज चुना है मुख्यमंत्री तो भाजपा ने बना दिया।
— حاتم انصاری (@HatimAnsari17) December 6, 2018
योगी के समर्थन में ट्वीट-
भइया क्या अब गोद में लिया के मानोगे…..नकारात्मकता से भरे पड़े हैं आप pic.twitter.com/HRUP4Xxq1z
— राहुल पाठक (@RahulRakesh_23) December 6, 2018
https://twitter.com/Chandra27217859/status/1070634684776771585
https://twitter.com/Diwakar80325815/status/1070655360300539905
न मिले तो भी बुरा मिले तो भी बुरा
— Ambrish Pandey (@Ambrishpandey55) December 6, 2018
इसको भी मुद्दा बना देना चाहिए, breaking news चलानी चाहिए, कि CM ने अपने आवास kuin बुलाया,
कंही तो रुकना पड़ेगा,
आजकल नेताओ और मीडिया में होड़ लगी है कौन कितना रायता फैलाये समाज मे,— Amit Choudhary (@AmitCho37470031) December 6, 2018
ये अतिशयोक्ति है । मुख्य बात परिवार को सहायता से है और न्याय से है । आजकल लोग छोटे छोटे मुद्दों को बड़ा बनाते हैं जिससे कोई लाभ नही। नौटंकी हो गयी है ।
— Amit Saxena (@saxenaamit7404) December 6, 2018
बुलंदशहर में हुए इस घटना में पुलिस की जांच जारी है. हालांकि अभी कथित आरोपी योगेश राज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उधर इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह हमला सुनियोजित था. इस घटना के दो दिन बीत चुके हैं. लेकिन घटनास्थल के आस-पास के गांवों में डर का माहौल अब भी बना हुआ है.