नई दिल्ली। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने बुधवार को नॉर्वे के विदेश मंत्रालय के ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया साइट ने गलती से नॉर्वे सरकार के ट्विटर हैंडल को नाइजीरिया का बता दिया था। मस्क ने एक शब्द में इस गलती के लिए माफी मांगी और लिखा, […]
नई दिल्ली। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने बुधवार को नॉर्वे के विदेश मंत्रालय के ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया साइट ने गलती से नॉर्वे सरकार के ट्विटर हैंडल को नाइजीरिया का बता दिया था। मस्क ने एक शब्द में इस गलती के लिए माफी मांगी और लिखा, ” माफ करना!। बता दें कि नॉर्वे के विदेश मंत्रालय द्वारा ट्विटर सपोर्ट को टैग कर मंगलवार को एक ट्वीट में मिक्स-अप की ओर इशारा किया गया था। पोस्ट में, लिखा गया कि नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे और विदेश मंत्री एनीकेन ह्यूटफेल्ट के ट्विटर हैंडल को नाइजीरियाई सरकारी अधिकारियों के रूप में दिखाया जा रहा है, जो की बिलकुल माननीय नहीं है।
नॉर्वे सरकार ने ट्विटर को उसकी गलती का एहसास कराया, मगर अगले कई घंटों तक गलती में कोई सुधार नहीं हुआ था। बता दें, यह अकाउंट नॉर्वे के विदेश मंत्रालय का है, अपनी पॉलिसी के मुताबिक ट्विटर सरकार से जुड़े अकाउंट पर लेबल लगाता है जो की ट्विटर ख़ुद लगाता है। इसी जगह पर ट्विटर ने नॉर्वेजियन लिखने की बजाय नाइजीरियन लिख दिया था। जिसके बाद में लोगों ने जब ट्विटर को ट्रोल किया तब जाकर ट्विटर ने अकाउंट को नॉर्वेजियन सरकार लिखा था, वरना इसको ठीक करने के प्रक्रिया में कोई काम नहीं किया गया था।
एलन मस्क ट्विटर के मालिक बनने के बाद लगातार सुर्खियों में है। बता दें, कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि एलन मस्क ट्विटर दफ्तर के फर्नीचर, किचन अप्लाइंस जैसी चीजों की नीलामी कर रहे हैं और इसके दाम लगा रहे है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ऑफिस से सामानों की ऑनलाइन नीलामी 17 जनवरी को करने जा रहे हैं। मस्क ने कुछ दिनों पहले ही जानकारी दी थी कि ट्विटर के हेड ऑफिस में फूड सर्विस पर सालाना 13 मिलियन डॉलर ख़र्च होते हैं। इस खर्चे को कम करने के लिए ही ट्विटर के ऑफिस के एक्ट्रा सामानों की नीलामी की जाएगी। इनके अलावा-अलावा एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्विटर ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर यानी 719 रुपये हर महीने चार्ज किय जाएंगे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव