September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Twitter ने ब्लू टिक हटाना किया शुरू, CM योगी, सलमान-शाहरुख समेत कई हस्तियों के साइन हटे
Twitter ने ब्लू टिक हटाना किया शुरू, CM योगी, सलमान-शाहरुख समेत कई हस्तियों के साइन हटे

Twitter ने ब्लू टिक हटाना किया शुरू, CM योगी, सलमान-शाहरुख समेत कई हस्तियों के साइन हटे

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : April 21, 2023, 8:35 am IST

नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) ने अपने ऐलान के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। बताया जा रहा है कि जिन्होंने ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाए दिए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, क्रिकेटर रोहित शर्मा, एक्टर शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं।

दरअसल कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। एलन मस्क ने कहा था कि इस महीने की 20 तारीख (20 अप्रैल) के बाद से उन लोगों के अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। साथ ही एलन मस्क ने इस बात पर जोर देकर बताया था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए हर महीने भुगतान देना पड़ेगा।

CM योगी के ट्विटर अकाउंट पर से ब्लू टिक हटा

बता दें कि ट्विटर इंडिया ने वेरिफाइड अकाउंट्स के ब्लू टिक साइन को बृहस्पतिवार से पेड कर दिया है। ट्विटर ने नई व्यवस्था लागू करते ही सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बसपा सुप्रीमो मायावती, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ सरकार के कई मंत्रियों, राजनीतिक दलों के नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक साइन हटा दिया है।

जानकारी के मुताबिक एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कई नए निर्णय लिए थे, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। बता दें ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए लोगों को हर महीने एक तय राशि देनी अनिवार्य है। वहीं भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ वक्त पहले ही लॉन्च हुई है। इतना ही नहीं ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और साथ ही वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की राशि तय की गई है।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन