अमेठी से कांग्रेस के हार जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजे लिये. ट्विटर पर कांग्रेस की हार पर कुछ यूजर्स ने गुजरात में होने वाले चुनावों के लिए सलाह दी तो कुछ लोगों ने कारण बताया कि क्यों अमेठी से कांग्रेस का सफाया हुआ. दूसरी तरफ अमेठी नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाली सीट की हार पर यूजर्स ने खूब मजे भी लिए.
लखनऊ. कांग्रेस का गढ़ माने वाले अमेठी क्षेत्र में बीजेपी के द्वारा मात देना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार चंद्रमा देवी ने 1035 वोटों से कांग्रेस के प्रत्याक्षी को हरा दिया है. कांग्रेस के हाथों ये नगर निकाय चुनाव हाथों से फिसलना काफी अहम माना जा रहा है. अमेठी से कांग्रेस का पता साफ होने पर सोशल मीडिया पर बीजेपी को बधाई दी जा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की राजनीति करियर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ट्विटर पर अमेठी नाम से हैशटेग भी ट्रेंड में है. कुछ यूजर्स ने राहुल गांधी को इस हार का जिम्मेदार ठहराया.
ट्विटर पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि उम्मीद है कि अमेठी जैसी सफलता ही राहुल गांधी गुजरात में दोहरायेंगे. राजनीतिक विशेषज्ञ को मानना है कि नगर निकाय आने वाले चुनावों पर भी प्रभाव डाल सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि अमेठी को योगी पसंद है. ट्विटर यूजर अक्षय सिंह लिखते हैं कि अमेठी में कांग्रेस 4 नंबर और 5 नंबर के लिए लड़ाई कर रही है, ओर ये चले है गुजरात जीतने. राहुल गांधी अभी भी शर्म बची है तो गुजरात में अब अपना मुँह तो कम से कम मत दिखाओ अब तो आप अमेठी जाने लायक भी नहीं रहे.
एक यूजर ने गुजरात में व्यस्त चल रहे हैं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा कि राहुल गांधी BJP से जवाब मांग रहे थे 22 साल गुजरात में क्या विकास किया और जवाब #Amethi वालो ने दिया. जितने दिन टेम्पल रन खेल, अमेठी जा के आते तो कुछ बात बनती शायद. बता दें रायबरेली और अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से कांग्रेस को हिला पाना लगभग नामुमकिन माना जाता है लेकिन यूपी निकाय चुनाव का परिणाम देखकर लगता है जैसे इन दिनों उत्तर प्रदेश में बीजेपी की आंधी चल रही है और इस आंधी में कांग्रेस का किला भी ध्वस्त हो गया है.
उम्मीद है कि अमेठी जैसी सफलता ही राहुल गांधी गुजरात में दोहरायेंगे#Amethi
— Dr Pushyanti (पश्यन्ती) Shukla (@DrPashyantiS) December 1, 2017
पप्पू जनेऊ पहनता रह गया..!#Amethi की जनता ने चड्ढी उतार दी..!!
— Dr. Ram Saraswat 🇮🇳 (@DrRamOfficial) December 1, 2017
A leader @OfficeOfRG can't even make his Party won at his own bastion would be coronated as its chief . How shame, ugly is it going be? @INCIndia #Amethi
— शुभब्रतपालः (@subhabrata_p) December 1, 2017
#UPCivicPolls2017 BJP Win amethi nagar panchyat election, so in 2019 parliament election Rahul should loose #Amethi seat. #Amethi ko yogi Pasand hai.
— Sonalee (@Sonalee_Sona) December 1, 2017
ना "जनेउधारी"
ना "तिलकधारी"
सब पर "मोदीभारी" #UPCivicPolls2017 #Amethi
— Anup Rathour (@anup_rathour) December 1, 2017
#UPCivicPollsResult#Amethi में कांग्रेस 4 नंबर और 5 नंबर के लिए लड़ाई कर रही है, ओर ये चले है गुजरात जीतने।
@OfficeOfRG अभी भी शर्म बची है तो गुजरात में अब अपना मुँह तो कम से कम मत दिखाओ अब तो आप अमेठी जाने लायक भी नहीं रहे। @TajinderBagga pic.twitter.com/0ChxKawVNM
— Akshay Singh (@iakshaysinghel) December 1, 2017
https://twitter.com/Acutereply/status/936550879175483392
https://twitter.com/ShreyBhatia1/status/936529860092153857
RG is awaiting the #Amethi type victory in Gujarat #UPCivicPolls2017
— Dr Pushyanti (पश्यन्ती) Shukla (@DrPashyantiS) December 1, 2017
Independent candidate got more votes than congress in #Amethi #UPCivicPolls2017 🤤.what would be the result in 2019 election for congress?🤔 #BJP
— 🌟Arjun (@IamArjunPandit) December 1, 2017
जो जो BJP वाले जीत के लिये @narendramodi जी और @AmitShahOffice को धन्यवाद दे रहें है वो याद रखें @OfficeOfRG के अथाह परिश्रम के बिना ये जीत संभव नहीं थी!!!#ThanksToPidi 😂😈😂#UPCivicPolls2017 #UPCivicPollsResult #Amethi #જીતશે_विकास_જીતશે_गुजरात
— 🚩*गब्बर चौधरी*💪 (@kor_singh) December 1, 2017
अमेठी भी ना रहे हाथ में,
इतने दिन भी ना गुजारो गुजरात में😂😂😂
16 में 14 #BJP जीती#UPCivicPolls2017 #UPWelcomesAAP#Amethi
@OfficeOfRG— Anurag Pathak🇮🇳 (@IAnuragPathak) December 1, 2017
ये लड़का नहीं सुधरेगा अब क्या रही गयी इज़्ज़त भी उतरवा देगा @INCIndia की बताओ #Amethi में भी हार gya
— Abhilash (@Singh92Abhilash) December 1, 2017
https://twitter.com/RpRampukar/status/936532411386437632
जनेऊधारी गुजरात जीतने का सपना देखते हुवे अपने परिवार को शिवभक्त क्या घोसित किया, उधर शिवजी ने तीसरी आँख #Amethi में काँग्रेस पर खोल दी
सुपडासाफ हो गया #Amethi #UPCivicPolls2017— Vjofficial (@VJ_Singh07) December 1, 2017