नई दिल्लीः साल 2017 बहुत सी अनोखी यादें देकर जा रहा है. इस साल सोशल मीडिया ने भी एक नई रफ्तार पकड़ी. देश में तमाम गंभीर मुद्दे सुर्खियों में रहे. लोगों ने सोशल मीडिया कोअपना हथियार बना लिया और खुद के मंच से अपनी बात दूसरों तक पहुंचाई. सोशल मीडिया के बेहतरीन और एलीट प्लेटफॉर्म की बात करें तो हर बार की तरह ट्विटर इस बार भी छाया रहा. ट्विटर ने खुद 140 शब्दों के बंधन को तोड़ते हुए लोगों के मन में चल रहे मुद्दों को 140 शब्द और दिए और ट्विटर अब 280 शब्दों वाला एक ऐसा मंच बन गया, जहां आम आदमी से लेकर सरकार तक आपकी बातों को सुन रही है. साल 2017 में ट्विटर पर जो हैश टैग ट्रेंडिंग में रहे, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पहले नंबर पर बना हुआ है.
ट्विटर की ओर से गुरुवार को बताया गया कि उनके सोशल प्लेटफॉर्म पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम समाचार और प्रशासनिक श्रेणी में पहले पायदान पर है. जिसके बाद जलीकट्टू और जीएसटी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी का रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ पिछले काफी समय से ट्विटर पर छाया हुआ है. पीएम मोदी हर माह के आखिरी रविवार को देश को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जनता से जुड़े आम मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं. यह कार्यक्रम रेडियो के साथ-साथ डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर भी प्रसारित किया जाता है.
ट्विटर की ओर से यह भी बताया गया कि साल 2017 में मुंबई रेन्स और ट्रिपल तलाक हैश टैग भी ट्रेंडिंग में बने रहे. तमिलनाडु का प्रसिद्ध खेल और आस्था से जुड़ा माना जाने वाला जलीकट्टू भी इस साल ट्रेंडिंग में बना रहा. दरअसल इस जानलेवा खेल पर रोक लगाने की मांग और मांग के विरोध की वजह से जलीकट्टू ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. कुछ दूसरे हैश टैग जो इस साल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे वह हैं, डिमोनेटाइजेशन (नोटबंदी), स्वच्छ भारत, उत्तर प्रदेश, गुजरात इलेक्शन और आधार. वहीं सीटी17, इंडिया वर्सेज पाकिस्तान, आईपीएल, डब्ल्यूडब्ल्यू17 स्पोर्ट्स कैटेगरी में टॉप ट्रेंडिंग हैश टैग्स रहे. एंटरटेनमेंट की बात करें तो बाहुबली 2, बिग बॉस 11 और साउथ की फिल्म मेरसल टॉप ट्रेंडिंग में बनी रही.
पीएम नरेंद्र मोदी 2017 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय होने के साथ इस श्रेणी में पहले स्थान पर हैं. पीएम मोदी के ट्विटर पर 37.5 मिलियन फॉलोवर हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत की तमाम हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है. पीएम मोदी के इस साल 52 फीसदी फॉलोवर बढ़े हैं. वहीं इस कतार में पीएम मोदी के बाद अभिनेता अक्षय कुमार, आमिर खान, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बने हुए हैं.
पाकिस्तान का एक और झूठा आरोप, कहा- कुलभूषण की पत्नी की जूतियों में जासूसी उपकरण लगा था
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…