नई दिल्ली. जब से एलन मस्क ने Twitter का अधिग्रहण किया है तब से वो कई सारे बदलाव कर रहे हैं. ऐसे में, उन्होंने हाल ही में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फीचर जारी किया है. इसके अलावा अब वेरिफाईड टिक को भी तीन कलर में दिया जा रहा है. पहले सिर्फ ब्लू टिक ही दिया जाता था लेकिन अब तीन टिक दिए जा रहे हैं. इस बदलाव का असर आज से दिखने लगा है, दरअसल, ट्विटर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे से ब्लू टिक हटा दिया है.
हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है कि उनका अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, बस फर्क इतना है कि उनके नाम के आगे अब ग्रे कलर का टिक दिखने लगा है. अकाउंट हैंडल के नीचे India government official का भी टैग भी ग्रे कलर में नज़र आ रहा है, बता दें ये बदलाव नए वेरिफिकेशन सिस्टम के तहत किया जा रहा है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल के अकाउंट के आगे से भी ब्लू टिक को हटा दिया गया है. ऐसे में, अब उनके नाम के आगे आपको ग्रे कलर का टिक ही नज़र आएगा. इस संबंध में कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया था ग्रे टिक सिर्फ सरकार से जुड़े लोगों को दिया जाएगा, हालांकि, इसमें ख़ास बात ये है कि अब तक राज्यों के मुख्यमंत्री को ग्रे टिक नहीं दिया जा रहा है. ये भी साफ नहीं है कि भारत में विपक्ष के नेताओं के सामने कौनसा टिक रहेगा ग्रे या ब्लू. कंपनी ने अपनी पॉलिसी को पिछले हफ्ते चेंज किया था और इसके तहत बिज़नेस अकाउंट वाले हैंडल्स को गोल्ड टिक दिया जा रहा है.
जबकि सरकार के अकाउंट्स को ग्रे और आम यूजर्स को ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने पर दिया जाएगा और इस फीचर को कंपनी धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है इसका मतलब है कि आगे धीरे-धीरे बाकी यूज़र्स को ब्लू, गोल्ड और ग्रे टिक दिए जाएंगे.
नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…