नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का निजी ट्विटर अकाउंट एक बार फिर वैरिफाई हो गया है। अपनी गलती स्वीकार करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के अकाउंट पर दोबारा ब्लू टिक दे दिया है। वहीं खबरों के मुताबिक उपराष्ट्रपति समेत आरएसएस से जुड़े कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटने से सरकार नाराज है और ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार ट्विटर के खिलाफ एक्शन ले सकती है।
सरकार की ओर से साफ तौर पर कहा गया था कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है। संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति किसी पार्टी का हिस्सा नहीं होते। इसलिए सरकार ट्विटर की इस हरकत को संवैधानिक अनादर की नजर से देखती है।
भेजा नोटिस
वहीं आईटी मंत्रालय की ओर से आज ट्विटर को नोटिस भेजा जाएगा जिसमें पूछा जाएगा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को बिना जानकारी बताए कैसे हटा दिया गया।
इसके अलावा बीजेपी नेता सुरेश नाखुआ ने सवाल उठाया था, ‘ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया? उन्होने कहा कि यह भारत के संविधान पर हमला है।’
वहीं इस पर ट्विटर की ओर से सफाई दी गई। ब्लू टिक हटने पर ट्विटर इंडिया का कहना था कि लंबे वक्त से अकाउंट लॉग इन नहीं होने के कारण ऐसा हुआ था।
हालांकि ट्विटर इंडिया ने सिर्फ उपराष्ट्रपति के अकाउंट के साथ ऐसा नहीं किया आरएसएस के कई नेताओं कुष्ण कुमार, अरुण कुमार के साथ भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी के ट्विटर अकाउंट भी अनवेरिफाइड कर दिए गए हैं। इन पर भी आपत्ति जताई गई थी।
सरकार और ट्विटर में ठनी
ये भी बताते चलें कि ट्विटर और भारत सरकार के बीच पहले से ही ठनी हुई है। खासकर जब ट्विटर ने बीजेपी के कई नेताओं के ट्वीट को मोडिफाइड का टैग दे दिया था। जिसके बाद इसपर काफी बवाल मचा था। अब ट्विटर की ओर से की गई कार्रवाई ये दर्शाता है कि आगे मामला आसानी से निपटने वाला नहीं है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…