Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Twitter Controversy : सरकार और ट्विटर में फिर ठनी, ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का ब्लू टिक हटाकर वापस लगाया, कई आरएसएस नेताओं का भी हटाया ब्लू टिक

Twitter Controversy : सरकार और ट्विटर में फिर ठनी, ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का ब्लू टिक हटाकर वापस लगाया, कई आरएसएस नेताओं का भी हटाया ब्लू टिक

Twitter Controversy : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का निजी ट्विटर अकाउंट एक बार फिर वैरिफाई हो गया है। अपनी गलती स्वीकार करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के अकाउंट पर दोबारा ब्लू टिक दे दिया है। वहीं खबरों के मुताबिक उपराष्ट्रपति समेत आरएसएस से जुड़े कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटने से सरकार नाराज है और ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार ट्विटर के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

Advertisement
Twitter Controversy
  • June 5, 2021 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का निजी ट्विटर अकाउंट एक बार फिर वैरिफाई हो गया है। अपनी गलती स्वीकार करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के अकाउंट पर दोबारा ब्लू टिक दे दिया है। वहीं खबरों के मुताबिक उपराष्ट्रपति समेत आरएसएस से जुड़े कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटने से सरकार नाराज है और ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार ट्विटर के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

सरकार की ओर से साफ तौर पर कहा गया था कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है। संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति किसी पार्टी का हिस्सा नहीं होते। इसलिए सरकार ट्विटर की इस हरकत को संवैधानिक अनादर की नजर से देखती है।

भेजा नोटिस

वहीं आईटी मंत्रालय की ओर से आज ट्विटर को नोटिस भेजा जाएगा जिसमें पूछा जाएगा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को बिना जानकारी बताए कैसे हटा दिया गया।

इसके अलावा बीजेपी नेता सुरेश नाखुआ ने सवाल उठाया था, ‘ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया? उन्होने कहा कि यह भारत के संविधान पर हमला है।’

वहीं इस पर ट्विटर की ओर से सफाई दी गई। ब्लू टिक हटने पर ट्विटर इंडिया का कहना था कि लंबे वक्त से अकाउंट लॉग इन नहीं होने के कारण ऐसा हुआ था।

हालांकि ट्विटर इंडिया ने सिर्फ उपराष्ट्रपति के अकाउंट के साथ ऐसा नहीं किया आरएसएस के कई नेताओं कुष्ण कुमार, अरुण कुमार के साथ भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी के ट्विटर अकाउंट भी अनवेरिफाइड कर दिए गए हैं। इन पर भी आपत्ति जताई गई थी।

सरकार और ट्विटर में ठनी

ये भी बताते चलें कि ट्विटर और भारत सरकार के बीच पहले से ही ठनी हुई है। खासकर जब ट्विटर ने बीजेपी के कई नेताओं के ट्वीट को मोडिफाइड का टैग दे दिया था। जिसके बाद इसपर काफी बवाल मचा था। अब ट्विटर की ओर से की गई कार्रवाई ये दर्शाता है कि आगे मामला आसानी से निपटने वाला नहीं है।

Delhi Unlock 2.0 : दिल्ली में शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया, जानें मॉल-दुकानें और क्या-क्या खुला?

यूपी में प्रेम का एक अनोखा वाक्या, दुल्हन बनकर प्रेमिका के घर पहुंचा युवक, फिर क्या हुआ देखें

Tags

Advertisement