नई दिल्ली. पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरन बेदी, अनुपम खेर, बीजेपी के महासचिव राम माधव और राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर लिया है. तुर्की स्थित पाकिस्तान समर्थक साइबर समूह आइलदिज टिम ने इन हस्तियों के सोशल मीडिया खातों में सेंधमारी की है. बेदी के ट्वीटर खाते से तुर्की व अंग्रेजी भाषा में अनेक ट्वीट किए गये हैं. इनमें तुर्की के झंडे की प्रतीक इमोजी भी है.
इस बारे में बेदी ने कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है. इससे पहले अभिनेता अनुपम का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया. खेर (62) अभी लास एंजिलिस में हैं. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें भारत से उनके दोस्तों ने बताया. इस बारे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट को सूचना दे दी गई है.
टर्किश साइबर आर्मी ने राम माधव के ट्विटर अकाउंट को हैक करने का दावा किया है. राम माधव के अकाउंट पर तुर्की भाषा में लिखे संदेश दिखाई दे रहे हैं. कुछ देर के लिए उनके अकाउंट पर आई लव पाकिस्तान भी लिखा हुआ था. अनुपम खेर के हैक्ड अकाउंट की तरह ही राम माधव के अकाउंट में भी कुछ देर के लिए तुर्की भाषा में ट्वीट्स दिखाई दे रहे थे.
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…