गाजियाबादः मशहूर रम ओल्ड मंक के निर्माता कपिल मोहन का गाजियाबाद में 88 की उम्र में 6 जनवरी को देहांत हो गया. खबरों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. आर्मी में ब्रिगेडियर रहते रिटायरमेंट लेने वाले कपिल मोहन को 2010 में पद्मश्री की उपाधि के नवाजा जा चुका है. उनकी मृत्यु की खबर सुनने के बाद लोग उन्हें अपनी-अपनी तरह से ट्वीटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. विशेषकर आर्माी के लोगों ने उन्हें उनके ओल्ड मंक के योगदान के लिए याद किया. वहीं एक ट्वीटर यूजर ने एक फोटो जिसमें डिटॉल की बोतल के नीचे लिखा है बाहरी जख्मों के लिए जबकि ओल्ड मंक की बोतल के नीचे लिखा है अंदरूनी जख्मों के लिए.
गौरव प्रधान नाम के शख्स ने लिखा कि हम आपको मिस करेंगे कपिल सर. अब स्वर्ग में गॉड के साथ ओल्ड मंक का उठाइए, उन्होंने लिखा कि गाजियाबाद लीजेंड्स की धरती रही है, लाठी, बंदूक और रम. वहीं Tashi &Nungshi Malik ने लिखा है कि ओल्ड मंक हमेशा के इंडियन आर्मी की साथी रही है. आरआईपी कपिल सर. वहीं कुनाल अग्रवाल ने लिखा कि आर्मी ऑफीसर और ओल्ड मंक हमेशा साथ रहे हैं. जबकि अभिजीत कुमार ने लिखा कि ओल्ड मंक हमारे जवानों के लिए बेहद जरूरी है.
रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई लोगों ने ओल्ड मंक के चलते कपिल मोहन को श्रद्धांजलि अर्पित की. विशाल त्रिपाठी ने लिखा कि कपिल शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए मैं मेरी पसंदीदा ओल्ड मंक के साथ फोटो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाया. जबकि विद्या सूरी ने लिखा कि जब मैं पहली शराब की दुकान पर गई मुझे नहीं पता था कि मैं क्या बोलूं. लेकिन जब मैंने सामने ओल्ड मंक की बोतल देखी मुझे बड़ी पसंद आई और मैंने वही खरीद ली.
यह भी पढ़ें- नहीं रहे मशहूर Old Monk रम बनाने वाले कपिल मोहन, दिल का दौरा पड़ने से निधन
भोपालः पत्नी ने टीवी का रिमोट देने से मना किया तो पति ने लगा ली फांसी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…