Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्विन टावर ब्लास्ट: नोएडा अथॉरिटी ने जारी की एडवाइजरी, बुजुर्गों को दी ये सलाह..

ट्विन टावर ब्लास्ट: नोएडा अथॉरिटी ने जारी की एडवाइजरी, बुजुर्गों को दी ये सलाह..

  नोएडा। नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को आज यानी रविवार दोपहर ढाई बजे गिरा दिया जाएगा. इसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। ट्विन टावर गिराने का जिम्मा एडिफाइस नाम की कंपनी को मिला है. टावर को गिराने के लिए 3700 किग्रा बारुद का इस्तेमाल किया गाय है जो महज 12 […]

Advertisement
ट्विन टावर ब्लास्ट: नोएडा अथॉरिटी ने जारी की एडवाइजरी, बुजुर्गों को दी ये सलाह..
  • August 28, 2022 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नोएडा। नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को आज यानी रविवार दोपहर ढाई बजे गिरा दिया जाएगा. इसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। ट्विन टावर गिराने का जिम्मा एडिफाइस नाम की कंपनी को मिला है. टावर को गिराने के लिए 3700 किग्रा बारुद का इस्तेमाल किया गाय है जो महज 12 सेकेंड में टावर को धाराशायी कर देगा। बता दें कि टावर के गिराए जाने के दौरान आसपास के लोग स्वास्थय संबंधी से जुड़ी परेशानियों का सामना कर सकते है। वहीं, गौतमबुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से स्वास्थ्य संबंधी सलाह जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि ट्विन टावर ध्वस्तिकरण के दौरान….

स्वास्थय से जुड़ी एडवाइजरी-

शरीर में दर्द
सीने में जकड़न
नाक में जकड़न
नाक बहना
खांसी आना
जी मिचलाना
पेट दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
आंख, नाक और चेहरे में जलन
अनियमित दिल की धड़कन

इनसे बचने के लिए क्या करें

सभी खिड़की दरवाजे बंद रखें.
भोजन व पानी पीने से पूर्व हाथ-पैर एवं नाखूनों को पूर्ण रूप से साफ करें.
फेस मास्क व आखों के लिए चश्मे का प्रयोग करें.
ध्वस्तीकरण के बाद घर की सभी चादरों एवं तकिए कवरों को धो लें.
घर के पूरे फर्श को वेक्यूम क्लीनर या भीगे हुए पोछा से पूरी तरह साफ करें.
एडवाइजरी में बताया गया कि अगर उपर दी गई जानकारी में से कोई भी लक्षण दिखाई देता है, तो इस स्थिति में घबराएं नहीं केवल इन नंबर डॉ उबैद- 9415519773 और डॉ. टीकम सिंह- 9650826925 पर सूचित करें.

क्या न करें

ध्वस्तीकरण के बाद में एवं उसके थोड़ी देर तक सभी खिड़की, दरवाजे पूरी तरह बंद रखें.
बिना हाथ,पैर और नाखूनों को साफ किए खाना या पानी न पियें.
बाहरी भोजन करने से बचें.
अपने नाखूनों को दांत से काटने से बचें
घूमने-फिरने से बचें.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement