September 8, 2024
  • होम
  • TV के सर्वे में फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना के मामले में आई चौंकाने वाली बात

TV के सर्वे में फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना के मामले में आई चौंकाने वाली बात

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने अमृतसर स्वर्ण मंदिर परिसर में योग करके धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में अर्चना मकवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अर्चना मकवाना पेशे से लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर और फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और परिक्रमा पथ पर शीर्षासन किया. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर की, जिसके बाद सिख समुदाय आक्रोशित है. वहीं मामले के बीच अर्चना दावा किया है कि उन्‍हें जान से मारने और दुष्‍कर्म की धमकियां मिल रही हैं. इन सब के बीच अर्चना मकवाना के मामले में ITV ने सर्वे एक किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिसका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.

Q. गोल्डन टेम्पल में योग के बाद अर्चना मकवाना पर FIR दर्ज करवाई गई है, आपकी राय

FIR सही- 39.00%
FIR की ज़रूरत नहीं- 40.00%
अर्चना ने कुछ ग़लत नहीं किया- 18.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. कुछ कट्टरपंथी योग की वजह से अर्चना मकवाना को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, आपकी राय

धमकी देना ग़लत- 56.00%
कट्टरपंथियों पर हो एक्शन- 12.00%
क़ानून करे अपना काम- 24.00%
कह नहीं सकते- 8.00%

Q. गुजरात पुलिस ने अर्चना मकवाना को सिक्योरिटी मुहैया कराई है, आपकी राय

सही कदम- 86.00%
ग़लत कदम- 12.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. क्या अर्चना मकवाना की माफ़ी के बाद SGPC को ये विवाद ख़त्म कर देना चाहिए?

हाँ- 91.00%
नहीं- 5.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. भारतीय योग परंपरा का धर्म के आधार पर विरोध को लेकर आपकी राय क्या है?

योग का धर्म से कनेक्शन-18.00%
योग का धर्म से कनेक्शन नहीं- 44.00%
सिर्फ़ सेहत का मसला- 32.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

बिहार: UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंचे CBI की टीम पर हमला, थाने में प्राथमिकी दर्ज

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन