TV Journalist Supriya Shrinate Congress UP Maharajganj Candidate Social Media Reactions: . इकोनॉमिक टाइम्स की पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. वो 2019 लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकेट पर महाराजगंज से लड़ेंगी. सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन सिंह की बेटी हैं.
नई दिल्ली. TV Journalist Supriya Shrinate Congress UP Maharajganj Candidate Social Media Reactions: इकोनॉमिक टाइम्स की पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और वो उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से चुनाव लड़ेंगी. इस बात की जानकारी महिला पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी. सुप्रिया ने ट्विट करते हुए राहुल गांधी को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी को बहुत-बहुत धन्यवाद जो उन्होंने मुझपर भरोषा करते हुए महाराजगंज से टिकट दिया. सुप्रिया के कांग्रेस में शामिल होते ही सोशल मीडिया पर तारीफ और अलोचनाओं की झड़ी लग गई है.
सुप्रिया श्रीनेत उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. श्रीनेत पूर्व सांसद रहे हर्षवर्धन की बेटी हैं. राजनीति में आने से पहले श्रीनेत इकोनॉमिक्स टाइम्स में एग्जीक्यूटीव एडिटर के पद पर थी. सुप्रिया श्रीनेत ने टीवी पत्रकारिता को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है. सुप्रिया श्रीनेत के पिता हर्षवर्धन ने 2014 में बीजेपी के पंकज चौधरी चुनाव को महाराजगंज सीट से हराया था.
सुप्रिया श्रीनेत की राजनीतिक में जानें को लेकर श्वेता राजपल कोहली ने उनके राजनीतिक कैरियर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.
Congrats @SupriyaShrinate. This is wonderful. Wishing you the very best for a successful career in politics. https://t.co/ZqCdwoTJcO
— Shweta Rajpal Kohli (@ShwetaRKohli) March 29, 2019
पंखुड़ी पाठन नामक एक युजर्स ने लिखा कि यह बदलाव का दौर है और राजनीति में सुप्रिया श्रीनेत जैसे जागरूग यूवा और प्रोफेशनल्स की जरूरत है. राजनीतिक कैरियर के लिए आपको शुभकामनाएं.
Great to see educated young professionals getting into politics . This is the change we need .
Thank you @RahulGandhi ji & a very warm welcome @SupriyaShrinate ji . https://t.co/ltHKoFD0br— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) March 29, 2019
जोजी फ्लीप थामस नामक युवक ने लिखा- सुप्रिया श्रीनेत आप पर हमे गर्व है. आप चट्टान जैसी भारतीय राजनीति में ठिगी रहेंगी.
wow!! so so proud of you @SupriyaShrinate – can't tell u how delighted I am..
u will rock!! https://t.co/F9wPEU9Gy8— Joji Philip Thomas (@jojiphilip) March 29, 2019
चौकीदार अंकुर सिंग नामक युवक ने अपने ट्विटर पर लिखा की कांग्रेस के लिए काम करने वाली पत्रकार को आखिरकार राजनीति में आने का मौका मिल ही गया है. यूजर्स ने लिखा इकोनॉमिक टाइम्स में काम करते हुए सुप्रिया श्रीमाते ने कांग्रेस के लिए काम किया और कोई भी उनके जर्नलिज्म इथिक्स पर सवाल नहीं उठाया.
https://twitter.com/iAnkurSingh/status/1111511472914485248
गप्पीस्तान रेडियो ने लिखा कि इकोनॉमिक्स टाइम्स बीजेपी के विरोध में प्रचार करेगा.
https://twitter.com/GappistanRadio/status/1111511837898620928
कंचन श्रीवास्तव ने सुप्रिया श्रीनेत के बीजेपी में शामिल होने को लेकर लिखा कि काफी आलोचना के बाद कांग्रेस ने महाराज गंज से अपना उम्मीदवार आखिरकार बदल ही लिया
https://twitter.com/AnjaniShahi/status/1111513798760759296
चौकीदार मारवाड़ी बनिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जनता ऐसे दरबारियों से पत्रकारिता की उम्मीद न करें.
😂🤣😂🤣 people can expect journlism from these durbari
— Nadaan Parinda (@JainSaab1993) March 29, 2019
चौकीदार आलोक तिवारी ने लिखा राजनीति में एक और अशुतोष की इंट्री हो गई है. कुछ साल ये भी जर्नलिज्म में लौट जाएंगी.
https://twitter.com/TewariAlok/status/1111513499346366464
चैती नरूला ने सुप्रिया के राजनीति में जानें के फैसले को अच्छा बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
All the best !!! More power to you!
— Chaiti Narula (@Chaiti) March 29, 2019
आदित्य राज कौल ने सुप्रिया श्रीनेत को राजनीति के लिए बधाई दी
So my former colleague @SupriyaShrinate joins election fray. To contest from Maharajganj Lok Sabha constituency for the Congress. Best wishes! pic.twitter.com/zvKHoQP1MZ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 29, 2019