Advertisement

TV channels: टीवी चैनलों को सरकार से मिली एडवाइजरी, अपराधियों-आतंकियों को न दें प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली: सरकार ने टीवी चैनलों को एडवाइस देते हुए कहा कि आपकी स्वतंत्रता और संविधान में मिले अधिकारों को हमने पूरा सम्मान किया हैं, लेकिन देश से जुड़ी सभी प्रकार की सुरक्षा, अखंडता एवं संप्रभुता का ध्यान रखना भी जरूरी हैं. बता दें कि लगातार कनाडा और भारत के बीच तनाव जारी हैं. इसी […]

Advertisement
TV channels: टीवी चैनलों को सरकार से मिली एडवाइजरी, अपराधियों-आतंकियों को न दें प्लेटफॉर्म
  • September 22, 2023 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: सरकार ने टीवी चैनलों को एडवाइस देते हुए कहा कि आपकी स्वतंत्रता और संविधान में मिले अधिकारों को हमने पूरा सम्मान किया हैं, लेकिन देश से जुड़ी सभी प्रकार की सुरक्षा, अखंडता एवं संप्रभुता का ध्यान रखना भी जरूरी हैं. बता दें कि लगातार कनाडा और भारत के बीच तनाव जारी हैं. इसी बीच अलग-अलग जगह से आते लोग टीवी चैनलों में जाकर भारत के खिलाफ लगातार बयानबाज़ी दें रहे हैं. जिसको देख भारत सरकार ने 21 सितंबर को सभी चैनलों को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी कर दी हैं. सरकार ने एडवाइजरी के तौर पर कहा है कि चैनलों पर अपराध और आतंकवाद को अंजाम देने वाले लोगों को बुलाने से बचे।

वहीं सरकार ने कहा कि ऐसे लोगों की बयानबाजी से देश में हालत बिगड़ सकती हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी से ख़बर मिली हैं कि पिछले दिन टीवी चैनलों ने अपनी एक डिबेट में एक ऐसे व्यक्ति को बुलाया जिस पर पहले से अपराधी का आरोप हैं। वहीं मंत्रालय ने कहा कि वह व्यक्ति का ताल्लुक भारत सरकार से प्रतिबंधित संगठन से हैं। यही नहीं उसके ऊपर पहले से ही देश की सम्मान और गरिमा का उलंघन एवं साथ ही मित्र राष्ट्रों के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप हैं। अब ऐसे व्यक्ति को टीवी सेट पर बुलाना देश में हालात बिगाड़ने के समान होगा।

देश में “मीडिया की स्वतंत्रता का पूरा सम्मान”

सुचना मंत्रालय एडवाइजरी द्वारा कहा गया हैं कि देश में मिली मीडिया की आजादी को पूरा सम्मान मिलता हैं, लेकिन टीवी चैनलों को संबिधान में सेक्शन 20 की धारा 2 की गरिमा को ध्यान में रखना आवश्यक हैं। इस सेक्शन के तहत कंटेंट प्रसारण के निम्न नियम हैं जिसका अनुसरण करना आपकी जिम्मेदारी हैं। वहीं सूत्रों के माध्यम से बताया जा रहा हैं कि अभी तक मंत्रालय की एडवाइजरी द्वारा किसी खास चैनल का नाम सामने नहीं आया हैं जिसने आरोपी व्यक्ति को अपनी शो में बुलाया हैं।

मित्र देश कनाडा से बिखरे रिश्ते

हाल ही में खालिस्तानी आतंकियों के साजिश के कारण भारत और कनाडा के बीच मैत्री सम्बन्ध खराब हो गए हैं। वहीं बता दें कि दोनों ताकतवर देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को अपने पद से निष्कासित भी कर दिया हैं। हालांकि दोनों देशो ने वीजा पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी हैं। वहीं भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतवंशी खास विद्यार्थीयों को कनाडाई क्षेत्र में जाने से बचने का सुझाब भी दिया हैं। आपको बता दें कि इस हालात को देखते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से सभी टीवी चैनलों को अपने टीवी डिबेट में आतंकबाद घोसित आरोपित को बुलाने से बचने का सुझाव दिया गया हैं।

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Advertisement