श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आतंकी अब महिलाओं और बच्चों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। लगातार दूसरे दिन घाटी में हुई आतंकी वारदात में मासूम के घायल होने का मामला सामने आया है। एक दिन पहले ही मंगलवार को आतंकियों ने एक कॉन्स्टेबल को निशाना बनाया था जिसमें उनकी 9 साल की बच्ची घायल हो गई थी। आज एक टीवी एक्ट्रेस पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। इसमें एक्ट्रेस का 10 साल का भतीजा घायल हो गया जबकि एक्ट्रेस की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकी हमले की घटना बुधवार को बडगाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में हुई। अमरीन पर फायरिंग शाम करीब 7: 55 मिनट पर हुई।
जानकारी के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 2 साल के भतीजे के साथ खड़ी थी। तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले के बाद दोनों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।वहीं उनके भतीजे के हाथ में गोली लगी है और भतीजे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है और चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती की गई है।
इससे पहले मंगलवार को भी दहशतगर्दो ने 2 आतंकी वारदात को अंजाम दिया था। कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जम्मू कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सैफुल्ला कादरी पर तबातोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस हमले में उनकी 9 साल की बेटी घायल हो गई थी। बेटी अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रही थी। कांस्टेबल छुट्टी पर चल रहे थे।
दूसरे हमले की बात करें तो यह घाटी के कुलगाम में हुआ। जिले के यारीपोरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर फायरिंग की थी। इस घटना में 15 आम नागरिक घायल हो गए थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…