तुषार मेहता फिर नियुक्त हुए सॉलिसिटर जनरल, केंद्र सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल

नई दिल्ली। सॉलिसिटर जनरल के पद पर तुषार मेहता को फिर से नियुक्त किया गया हैं. आज इस बारे में केंद्र सरकार ने नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि सॉलिसिटर जनरल के पद पर कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तुषार मेहता को दोबारा नियुक्ति किया है. तीन साल की अवधि के लिए […]

Advertisement
तुषार मेहता फिर नियुक्त हुए सॉलिसिटर जनरल, केंद्र सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल

Vaibhav Mishra

  • June 30, 2023 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। सॉलिसिटर जनरल के पद पर तुषार मेहता को फिर से नियुक्त किया गया हैं. आज इस बारे में केंद्र सरकार ने नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि सॉलिसिटर जनरल के पद पर कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तुषार मेहता को दोबारा नियुक्ति किया है. तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक तुषार मेहता इस पद पर बने रहेंगे.

जानिए कौन हैं तुषार मेहता

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2018 में तत्कालीन अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया था. इसके बाद 1 जुलाई 2020 से उन्हें तीन साल की अवधि के लिए फिर से सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया. बता दें कि तुषार मेहता ने गुजरात विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है. इसके साथ ही उन्हें कर्नाटक स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली हुई है. साल 1987 में तुषार मेहता ने एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी.

Advertisement