नई दिल्ली: बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री मेहर अफरोज शॉन की परेशानियां बढ़ गई हैं। एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ देशद्रोह और राष्ट्र विरोधी साजिश रचने का आरोप लगा है। बता दें कि अभिनेत्री मेहर अफरोज शॉन को ढाका के धानमंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वह मोहम्मद यूनुस सरकार की खुले तौर पर आलोचना कर चुकी हैं।
बांग्लादेश की फेमस एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेहर अफरोज के खिलाफ राजद्रोह और देश के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया गया है। मेहर अफरोज की गिरफ्तारी ढाका के धानमंडी इलाके से हुई है। बता दें कि मेहर बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ बोलती रही हैं। वह मोहम्मद यूनुस सरकार की खुले तौर पर आलोचना करती रहीं हैं। गुरुवार शाम गुस्साई भीड़ के एक समूह ने दिवंगत प्रशंसित लेखक हुमायूं अहमद की विधवा अभिनेत्री मेहर अफरोज शाओन के गांव के घर को आग लगा दी। बता दें कि ये घटना शाम करीब छह बजे के आस-पास जमालपुर के सदर उपजिला अंतर्गत नरुंदी गांव में घटी है। गुस्साए लोगों ने नोरुंडी बाजार में इकट्ठा होकर जुलूस निकाला और अलग-अलग नारे लगाए।
जो घर लोगों की भीड़ ने आग के हवाले किया वह अफरोज शॉन के पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का पैतृक घर है। अफरोज शॉन के पिता मोहम्मद अली 12वें राष्ट्रीय संसद चुनाव में अवामी लीग के उम्मीदवार हैं। मेहर का संबंध बांग्लादेश की पॉलिटिकल फैमिली से है। मेहर की मां ताहुरा अली, शेख हसीना की बांग्लादेश अवामी लीग पार्टी से सांसद रह चुकी हैं। पहले दो बार बेगम तहुरा अली आरक्षित महिला सीट (1996-2001 और 2009-2014) से संसद सदस्य के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा मेहर के पिता पेशे से एक इंजीनियर हैं। पिछले आम चुनाव में शॉन ने भी अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में आरक्षित महिला कोटे से संसदीय सीट मांगी थी। इसके साथ ही खुद मेहर भी बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस हैं। मेहर अफरोज शॉन फिल्म डायरेक्टर, डांसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं। मेहर को 2016 में फिल्म ‘कृष्णोपोक्खो’ के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है।
जानकारी के अनुसार मेहर अफरोज शॉन को हिरासत में लेने वाली घटना ढाका में बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर्रहमान के घर में भीड़ की ओर से तोड़फोड़ और आगजनी के एक दिन बाद हुई है। वर्चुअल संबोधन में शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी। बुधवार को प्रदर्शनकारी बुलडोजर लेकर धानमंडी 32 इलाके में पहुंचे और घर को गिराने की धमकी दी।
मेहर अफरोज शॉन ही नहीं बल्कि पार्टी के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं को अवामी लीग के विरोध प्रदर्शन से पहले गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को पार्टी ने बांग्लादेश की परिवहन व्यवस्था को बंद किया और कई हाईवे सहित ढाका को अवरुद्ध करने की योजना बनाई थी। इसके अलावा हसीना सरकार के पतन के बाद से पूरे बांग्लादेश उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है। भारत से हसीना को प्रत्यर्पित करने के लिए यूनुस सरकार बार-बार आवाज उठा रही है, परंतु भारत ने शेख हसीना का वीजा बढ़ा दिया है। बता दें कि शेख हसीना पर बांग्लादेश में कई अदालती मामले चल रहे हैं। इन्हीं में से कुछ मामले मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों से भी जुड़े हुए हैं।
Also Read…