Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tunisha Suicide : शीजान से प्यार के बाद हिजाब पहनने लगी थी अभिनेत्री, मामा का दावा

Tunisha Suicide : शीजान से प्यार के बाद हिजाब पहनने लगी थी अभिनेत्री, मामा का दावा

नई दिल्ली : तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में आए दिन कोई ना कोई चौंका देने वाला खुलासा हो रहा है. इस पूरे मामले को लेकर अभिनेत्री के पूर्व बॉयफ्रेंड शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में अब अभिनेत्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जहां अभिनेत्री के मामा पवन शर्मा […]

Advertisement
  • December 28, 2022 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में आए दिन कोई ना कोई चौंका देने वाला खुलासा हो रहा है. इस पूरे मामले को लेकर अभिनेत्री के पूर्व बॉयफ्रेंड शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में अब अभिनेत्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जहां अभिनेत्री के मामा पवन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए शीजान और तुनिषा शर्मा के रिलेशनशिप को लेकर बड़ी बात बताई है. पवन शर्मा का कहना है कि शीजान से मिलने के बाद अभिनेत्री के व्यवहार में अलग तरह का बदलाव देखने को मिल रहा था.

आने लगे थे बदलाव

तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने मीडिया को बताया कि शीजान से मिलने के बाद तुनिषा हिजाब तक पहनने लगी थीं. उनके शब्दों में, “पुलिस ने आज कोर्ट में बताया है कि शीजान का अन्य महिलाओं के साथ संबध थे.हर एंगल से पुलिस को केस की जांच करनी चाहिए.” तुनिषा के मामा आगे कहते हैं, “शीजान से मिलने के बाद तुनिषा में बदलाव आ गया था. उसने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था.”

20 साल की उम्र में किया सुसाइड

बता दें कि महज 20 साल की उम्र में अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर अपनी जान ली है। अभिनेत्री अलीबाबा सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था। शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि वह सेट पर मेकअप कराती दिख रही हैं और वहां पर मौजूद लोगों से बात करती हुई नजर आ रही हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर उस एक घंटे में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद अभिनेत्री ने अपनी जान ले ली।

अभिनेत्री की टेलीविजन जर्नी

बात करे तुनिषा शर्मा के करियर की तो उन्होंने शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।अभिनेत्री कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी नजर आ चुकी हैं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

actress commits suicide actress tunisha sharma Ali Baba Dastaan e kabul sheeza khan news sheezan khan sheezan khan biography sheezan khan gf sheezan khan news Sheezan Khan police custody sheezan khan police remand sheezan khan tunisha sheezan mohammad khan Tunisha sharma tunisha sharma age Tunisha Sharma Case tunisha sharma death Tunisha sharma death case tunisha sharma death news tunisha sharma died tunisha sharma husband name tunisha sharma Instagram tunisha sharma interview tunisha sharma latest update Tunisha Sharma Mother tunisha sharma movies and tv shows tunisha sharma news tunisha sharma relationship tunisha sharma sheezan khan tunisha sharma suicide Tunisha Sharma Suicide Case tunisha sharma tv serials Tunisha Sharma TV Shows tunisha sharma uncle Tunisha Suicide : शीजान से प्यार के बाद हिजाब पहनने लगी थी अभिनेत्री tv actress tunisha sharma Vanita Sharma अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने की आत्महत्या अली बाबा दास्तान ए काबुल तुनिषा केस तुनिषा डेथ केस तुनिषा शर्मा तुनिषा शर्मा आत्महत्या तुनिषा शर्मा के मामा Tunisha Sharma started wearing hijab तुनिषा शर्मा न्यूज़ तुनिषा शर्मा समाचार तुनिषा शर्मा हिजाब मामा का दावा वनिता शर्मा शिजान खान पुलिस कस्टडी शीजान खान शीजान खान न्यूज़ शीजान खान रिमांड
Advertisement