मुंबई: 24 दिसंबर के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा। इस दिन तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर अपनी जान ले ली। तुनिषा का शव शनिवार को सेट पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते अभिनेत्री ने आत्महत्या की है। अब इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और को स्टार शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसी कड़ी में आज अभिनेत्री की मां वनिता ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वनिता ने कहा कि जब तुनिषा ने शीजान से उसके सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किए तो उसने उसे थप्पड़ मारा था।
वनिता ने कहा, “शीजान तुनिषा का मानसिक और आर्थिक शोषण करता था। शीजान की बहन फलकनाज, तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी। शीजान तुनिषा से मंहगे-मंहगे तोहफे मंगाता था।”
पहला इल्जाम- तुनिषा ने कहा था- शीजान ने उसका यूज़ किया।
दूसरा इल्जाम- शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा काफी परेशान रहती थी।
तीसरा इल्जाम – सीरियल के सेट पर शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था।
चौथा इल्जाम- शीजान की बहन तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी।
पांचवा इल्जाम – शीजान, तुनिषा पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाता था ।
छठा इल्जाम- शीजान की मां को सब मालूम था बावजूद इसके वह कुछ नहीं कहती थीं।
सातवां इल्जाम- शीजान के घरवालों ने तुनिषा को फंसा कर रखा था।।
बात करे तुनिषा शर्मा के करियर की तो उन्होंने शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।अभिनेत्री कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी नजर आ चुकी हैं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…