Advertisement

Tunisha मामले में बड़ा खुलासा, मौत से 15 मिनट पहले इस व्यक्ति से अभिनेत्री ने की बात

मुंबई : टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आज(9 जनवरी) इस मामले को लेकर मुंबई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान तुनिषा सुसाइड केस में बड़ा खुलासा किया गया है. कोर्ट में शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शीजान के बाद अभिनेत्री के जीवन में […]

Advertisement
Tunisha मामले में बड़ा खुलासा, मौत से 15 मिनट पहले इस व्यक्ति से अभिनेत्री ने की बात
  • January 9, 2023 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आज(9 जनवरी) इस मामले को लेकर मुंबई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान तुनिषा सुसाइड केस में बड़ा खुलासा किया गया है. कोर्ट में शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शीजान के बाद अभिनेत्री के जीवन में अली नाम का एक और शख्स आया था. इसी व्यक्ति के साथ तुनिषा ने अपने जीवन के अंतिम 15 मिनट बात की थी. खबर है कि अली के साथ तुनिषा की इस दोस्ती की खबर उसकी माँ को भी थी.

शख्स से था रिश्ता

एक्टर शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने इस बात का खुलासा किया है कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा शर्मा डेटिंग ऐप के जरिए अली से मिली थी. इसके अलावा अभिनेत्री अली के साथ डेट पर भी गई थी. इसके अलावा खुलासा किया गया है कि 21 से 23 दिसंबर तक अभिनेत्री ने अली से बात की थी. 23 दिसंबर को एक्ट्रेस ने अपनी माँ को भी अली के ही फ़ोन से कॉल मिलाया था. अभिनेता के वकील ने खुलासा किया कि अपनी मौत से 15 मिनट पहले भी अभिनेत्री ने जिस व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात की थी यह शीजान नहीं बल्कि अली ही था.

 

माँ वनिता पर लगाए आरोप

शीजान खान के वकील ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि उनकी मां वनिता ने तुनिषा का गला दबाया था। उस वक्त तुनिषा जिस सीरियल में काम कर रही थी, उसके डायरेक्टर को अभिनेत्री ने ये बात बताई थी। इसके अलावा अभिनेत्री ने संजीव कौशल का भी जिक्र किया, जो उनकी मां के मित्र हैं। वकील का कहना था कि तुनिषा संजीव से बहुत डरती थी। संजीव की वजह से ही तुनिषा डिप्रेशन में थी। इसी वजह से एक्ट्रेस अपने फ्रेंड कंवर ढिल्लों के साथ 3 महीने तक रुकी थी।

पैसे नहीं देती थी माँ

शीजान के वकील का ये भी कहना है कि तुनिषा की मेहनत की कमाई उसकी मां अपने पास ही रखती थी और वह अभिनेत्री को एक भी पैसे नहीं देती थी। तुनिषा को अपनी मां के सामने बार-बार पैसे मांगने पड़ते थे। यहां तक कि उनकी मां वनिता शर्मा पैसों को लेकर अभिनेत्री से काफी सवाल-जवाब भी करती थी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement