नई दिल्ली : टीवी की मशहूर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के सुसाइड को लगभग पांच दिन बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस के हाथों कोई अहम् सबूत नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. जहां कोर्ट ने अब शीज़ान खान को 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के लिए मंजूरी भी दे दी है. इस बीच तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
दरअसल पुलिस को अब शीज़ान के खिलाफ अहम सुराग मिले हैं. लगातार पूछताछ के बाद भी जब पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा तो शीजान का मोबाईल खंगाला गया. मोबाइल के डाटा को भी रीट्रीव किया गया जिसमें इस केस से जुड़ी बड़ी बात सामने आई है. शीजान और तुनिशा की चैट खंगाली गई तो पता चला की दोनों के बीच केवल हाल-चाल और खाना खाया जैसी ही बातचीत होती थी. लेकिन जब पुलिस ने फोन के डाटा को खंगाला तो पाया कि शीजान की लाइफ में एक और मिस्ट्री गर्लफ्रेंड है. हालांकि उस मिस्ट्री गर्लफ्रेंड का नाम पता नहीं लगा पाया है. इतना ही नहीं पुलिस ने डेटा खंगाला तो पता चला कि जिस दिन तुनिशा ने सुसाइड किया था, उस दिन शीजान ने उस मिस्ट्री गर्ल से 1 से डेढ़ घन्टे तक बात की थी. इस चैट को डिलीट कर दिया गया है.
तुनीषा शर्मा सुसाइड केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. जहाँ कोर्ट ने पुलिस की मांग पर आरोपी और अभिनेत्री के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है. गौरतलब है कि आज यांनी 28 दिसंबर को शीजान की कस्टडी का आखिरी दिन है. ऐसे में शीजान को कोर्ट के आगे पेश किया गया और उसकी कस्टडी बढ़ाने की मांग की गई. अब कोर्ट ने शीजान की हिरासत बढ़ाकर 30 दिसंबर तक कर दी है. अब तीन और दिन के लिए शीजान पुलिस की हिरासत में रहेगा जहां पुलिस उससे तुनीषा सुसाइड मामले में पूछताछ करेगी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…