नई दिल्ली : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी और अभिनेत्री के को-एक्टर शीजान खान को कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. आज (13 जनवरी) को वसई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की गई. इस दौरान शीजान की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसी कड़ी में अब शीजान को […]
नई दिल्ली : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी और अभिनेत्री के को-एक्टर शीजान खान को कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. आज (13 जनवरी) को वसई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की गई. इस दौरान शीजान की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसी कड़ी में अब शीजान को फिलहाल कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट का कहना है कि शीजान की जमानत इस समय केस को प्रभावित कर सकती है.
Tunisha Sharma death case | Bail plea of accused Sheezan Khan rejected by Vasai Court.
— ANI (@ANI) January 13, 2023
गौरतलब है कि शीजान ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में अभिनेत्री के साथ लीड रोल में थे. इसी शो की शूटिंग के दौरान 24 दिसंबर को तुनिषा ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उनके को एक्टर को हिरासत में ले लिया गया था. उन पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. बता दें, 15 दिसंबर के दिन ब्रेकअप के बाद शीजान खान और तुनिषा शर्मा अलग हो गए थे. इसके बाद दूसरे दिन तुनिषा को पैनिक अटैक आया था. इसके अलावा शीजान खान ही तुनिषा की मौत के पहले प्रत्यक्ष तौर पर मिलने वाला आखिरी शख्स था.
शीजान के वकील ने तुनिषा के मां के ऊपर बड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा- तुनिषा की मां वनिता अपनी बेटी का मानसिक शोषण करती थी। तुनिषा के चंडीगढ़ के रहने वाले अंकल संजीव कौशल के कहने पर अभिनेत्री की मां वनीता ने उसका फोन तक तोड़ दिया था। संजीव कौशल का नाम सुनते ही अभिनेत्री को पैनिक अटैक आते थे। वनीता ने तुनिषा का गला तक दबाने की भी कोशिश की थी। तुनिषा के मामा पवन शर्मा पहले तुनिषा के मैनेजर थे लेकिन जरूरत से ज्यादा फाइनेंसियल हस्तक्षेप के कारण तुनिषा ने चार साल पहले उन्हें निकाल दिया था।
बात करे तुनिषा शर्मा के करियर की तो उन्होंने शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।अभिनेत्री कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी नजर आ चुकी हैं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार