मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में मुख्य आरोपी टीवी एक्टर शीजान खान के वकील ने शनिवार को कहा कि वह पहली जमानत अर्जी सोमवार को दाखिल करने वाले हैं। जमानत की अर्जी शीजान खान के एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा ने वसई […]
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में मुख्य आरोपी टीवी एक्टर शीजान खान के वकील ने शनिवार को कहा कि वह पहली जमानत अर्जी सोमवार को दाखिल करने वाले हैं।
शीजान खान के एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा ने वसई कोर्ट से बाहर निकलते हुए मीडिया सोर्स से कहा कि “इस केस को लेकर हमने कुछ प्रमाणित प्रतियों के लिए आवेदन किया है। अगर हमें यह आज मिल जाता है, तो ठीक है। अगर नहीं मिला तो सोमवार सुबह हम पहली जमानत अर्जी दाखिल करेंगे।
रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को पुलिस ने शीजान को महाराष्ट्र की वसई कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और अपनी “सीक्रेट गर्लफ्रेंड” के साथ चैट के बारे में पूछे जाने पर बार-बार अपने बयान बदले जा रहा है।
अब शीजान को 14 दिन जेल में गुजारने होंगे। तुनिषा शर्मा के वकील तरुण शर्मा का कहना है कि कोर्ट ने शीजान को दवाई, घर का खाना खाने की परमिशन दी है। वहीं 2 जनवरी तक शीजान के बाल तक नहीं काटे जाएंगे। जेलर द्वारा स्टे आने पर शीजान के वकील और परिवारवाले उनसे जेल के मैन्युल के हिसाब से मिल पाएंगे। वहीं जेल में उनकी सुरक्षा जेल मैन्युल के मुताबिक ही होगी।
तुनिषा शर्मा के वकील ने कहा कि जिस तरह अभिनेता के बाल को इतना महत्व दिया जा रहा है उससे तो साफ है कि तुनिषा को लेकर उसके मन में कितना नेगिलजेन्स था। उसे आज भी अपने बालों की फ़िक्र है। तुनिषा के वकील ने आगे कहा, “लव जिहाद की बात शिजान की तरफ से सामने आई है, ये हमारी तरफ से नहीं आया है। उसने आफ़ताब और श्रध्दा केस की वजह से इस बात का जिक्र किया था। जेल में उसे किस बात का डर है, जेल में उसे सिक्युरिटी क्यों चाहिए, ये उसे ही मालूम होगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव