परिजनों ने कहा कि वह अपने बेटे की इस समस्या से काफी चिंतित थे. परिजनों ने शिक्षक पर दो और बच्चों को इसी तरह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने टीचर के तीन सहयोगियों के नाम पर भी शिकायत की है.
मुंबई: मुंबई में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक टीचर को स्टूडेंट्स का यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल मुंबई के मुब्रा से एक शिक्षक को अपने स्टूडेंट्स का यौन उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है. टीचर पर आरोप है कि वह अपने स्टूडेंट्स को प्रताड़ित करता था. पीड़ित स्टूडेंट्स के बारे में परिजन ने कहा कि उनके बेटे को रात में बुरे सपने आते थे और वह रात में कुछ न कुछ बड़बड़ाता रहता था.
उन्होंने कहा है कि कई हफ्ते से उनका बेटा रात में ‘सर प्लीज नहीं’ कहते हुए उठकर बैठ जाता था. बच्चा अंदर से काफी डरा हुआ था, जिस कारण वह ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था. उसका ध्यान खेलने और पढ़ने दोनों से हटता जा रहा था. परिजनों ने कहा कि वह अपने बेटे की इस समस्या से काफी चिंतित थे. परिजनों ने शिक्षक पर दो और बच्चों को इसी तरह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
परिजनों ने टीचर के तीन सहयोगियों के नाम पर भी शिकायत की है. परिजनों का कहना है कि मुझे पहली बार शक तब हुआ जब पिछले साल मेरे बेटे को पेट में दर्द होने लगा और उसे कई बार डायरिया हो गया. परिजनों का कहना है कि हमनें शुरू में इस पर ज्यादा नहीं सोचा लेकिन जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो मैं डॉक्टर के पास गई. परिजनों ने कहा कि मेरा बेटा रात में, ‘सर प्लीज मत करिए, मत करिए’ कहते हुए उठ जाता था. मैंने उससे कई बार पूछा भी लेकिन वह सिर्फ परेशान होता था और बताता कुछ भी नहीं था.
एकदिन मैंने उसकी जांघ पर चोट के निशान देखे, वहीं से मुझे भरोसा हो गया कि कुछ न कुछ तो बात जरूर है. मैंने उसे गले लगाकर पूछा कि क्या हुआ है? शुरुआत में तो वह हिचकिचा रहा था इसलिए मैंने उसे एक पेन और पेपर दिया तो उसने पूरा कहानी मुझे लिखकर बता दी. पिछले हफ्ते महिला ने मुंब्रा पुलिस के पास ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कुछ नहीं किया.
सट्टेबाजी ने डुबाया इन पांच भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटरों का करियर
स्कूल कार्यक्रम में छात्राओं के निवस्त्र डांस पर बवाल, शिक्षा मंत्री ने बताया संस्कृति के खिलाफ